advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिस्कवरी चैनल के शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में एडवेंचर करते नजर आ रहे हैं. मोदी शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ दिख रहे हैं, जो जाने-माने एडवेंचरर हैं. शो का ये खास एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है.
पीएम मोदी के साथ बेयर ग्रिल्स का Man vs Wild का स्पेशल एपिसोड 12 अगस्त की रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. इस एपिसोड को डिस्कवरी चैनल पर देखा जा सकता है.
अगर आप टाटा स्काई या किसी दूसरे सैटेलाइट नेटवर्क के ग्राहक हैं और चैनल का सबस्क्रिप्शन ले रखा है तो आप फोन पर Man vs Wild का एपिसोड देख सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपके पास एयरटेल टीवी सबस्क्रिप्शन के साथ एयरटेल कनेक्शन है तो भी आप फोन पर ये एपिसोड देख सकते हैं. जियो के ग्राहक भी इसे जियो ऐप पर देख सकते हैं.
'मैन वर्सेज वाइल्ड' का स्पेशल एपिसोड 180 से ज्यादा देशों में ‘डिस्कवरी नेटवर्क’ के चैनलों पर दिखाया जाएगा. भारत में 8 अलग-अलग भाषाओं इंग्लिश, बंगाली, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और मराठी भाषाओं में प्रसारित होगा.
बियर ग्रिल्स अपने शो में कीड़े-मकोड़े, सांप, जानवरों को खाने के लिए भी पॉपुलर हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैं. साल 2015 में व्हाइट हाउस ने बेयर ग्रिल्स को एप्रोच किया था कि वो तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को अलास्का में एडवेंचर के लिए ले जाएं. अब वो पीएम मोदी के साथ जिम कॉर्बेट में नजर आने वाले हैं.
कॉलेज से निकलने के बाद बेयर ग्रिल्स ने ब्रिटिश आर्मी जॉइन की, ब्रिटिश आर्मी की 21 A स्पेशल एयर सर्विस में 3 साल सेवाएं दीं. लेकिन एक पैराशूट एक्सीडेंट में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. ये एक्सीडेंट जांबिया में हुआ था, जहां बेयर ग्रिल्स 16 हजार फुट की उंचाई से कूद रहे थे.
साल 2006-2007 के दौरान डिस्कवरी चैनल ने बेयर ग्रिल्स को अप्रोच किया था कि ग्रिल्स ग्रिल्स के एडवेंचर को फिल्माना चाहते हैं. इसके लिए डिस्कवरी चाहता था कि दुनिया की दुर्गम जगहों पर जाया जाए और वहां शूट किया जाए. शो का नाम रखा गया Man Vs Wild और अब तक इसके 7 सीजन आ चुके हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ग्रिल्स से पूछा गया कि क्या मोदी जी ने जंगल में जिंदा रहने के लिए क्या-क्या खाया? इस पर ग्रिल्स ने कहा कि मोदी पूरी तरह शाकाहारी हैं. उन्होंने कोई मांसाहार नहीं खाया. जंगल में आप कई तरह के बेरियों, जड़ और पौधों पर जिंदा रह सकते हैं.
ग्रिल्स ने कहा कि हमने शूटिंग ऐसे वक्त में खत्म किया, जब काफी ठंड थी और दोनों भीगे हुए थे. लेकिन इसके बाद हमने एक साथ बेहतरीन चाय का आनंद लिया. मोदी ने इस शूटिंग के दौरान प्रकृति को बचाने पर जोर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)