advertisement
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अय्यर ने इस बार राम जन्मभूमि को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यक्रम 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम' में मणिशंकर अय्यर ने पूछा है कि राम कौन सी जगह पैदा हुए ये किसे पता है?
मणिशंकर अय्यर ने कहा,
बता दें कि 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया था. जिससे कांग्रेस पार्टी को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी. कांग्रेस पार्टी ने भी आलोचना से सबक लेते हुए अय्यर को निलंबित कर दिया था. हालांकि बाद में पार्टी ने मणिशंकर अय्यर का निलंबन वापस ले लिया था.
मणिशंकर अय्यर अपने बयानों को लेकर कई बार चर्चा में रहे हैं.साल 2014 चुनाव से पहले अय्यर ने ही सबसे नरेंद्र मोदी के लिये 'चायवाला' शब्द का इस्तेमाल किया था और उनके इस बयान का बीजेपी ने पूरे चुनाव में खूब भुनाया था.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी मेरी बात को तोड़ मरोड़ देते हैं: मणिशंकर अय्यर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)