Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिपुर: CM के 'आतंकवादी' कहने पर कुकिस ने की आलोचना,कहा-हमें कितना बदनाम करेंगे?

मणिपुर: CM के 'आतंकवादी' कहने पर कुकिस ने की आलोचना,कहा-हमें कितना बदनाम करेंगे?

Manipur Violence: एक मणिपुरी प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमें अपने ही घर में बेघर कर दिया गया है."

साक्षत चंडोक & मधुश्री गोस्वामी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मणिपुर के CM द्वारा ST जनजाति को 'आतंकवादी' कहने पर कुकिस ने की आलोचना</p></div>
i

मणिपुर के CM द्वारा ST जनजाति को 'आतंकवादी' कहने पर कुकिस ने की आलोचना

फोटो एक्सेस बाय क्विंट हिंदी.

advertisement

मणिपुर (Manipur) के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह द्वारा कुकियों को "आतंकवादी" बताने के एक दिन बाद समुदाय के कई लोगों ने आरोपों को "निराधार" बताया है. 28 मई को मीडिया से बात करते हुए सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि एके-47, एम-16 और स्नाइपर राइफलों से लैस आतंकवादियों ने नागरिकों पर गोलीबारी की है.

सीएम ने जोर देकर कहा कि ये "कुकी आतंकवादी" नहीं हैं, बल्कि "आतंकवादी" हैं. मुख्यमंत्री का यह बयान रविवार को मणिपुर में हुई हिंसा, जिसमें पांच लोगों के मारे जाने की सूचना के बाद आया था.

लड़ाई मणिपुर को तोड़ने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के खिलाफ राज्य और केंद्रीय बलों के बीच है. हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. यह समुदायों के बीच की लड़ाई नहीं है.
एन बीरेन सिंह, मुख्यमंत्री, मणिपुर

'वे हमें और कितना बदनाम करेंगे?'

द क्विंट से बात करते हुए कुकीज ने मुख्यमंत्री द्वारा अपने कबीले के सदस्यों के "आतंकवादी" होने के आरोप बेबुनियाद बताया था.

मिशिगन यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्कॉलर सुआनमुआनलियान तोंसिंग ने द क्विंट से कहा, "तो अब, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की नजर में, हम कुकी अफीम की खेती करने वाले, म्यांमार से अवैध अप्रवासी अब आतंकवादी बन गए हैं. वे हमें और कितना बदनाम करेंगे?"

तोंसिंग इस समय दिल्ली में स्वेच्छा से काम कर रहे हैं और उन आदिवासियों की मदद कर रहे हैं जो दिल्ली में भाग गए हैं.

तोंसिंग ने कहा, "मीटीज ने पहले ही हमारे अवैध अप्रवासी और अफीम की खेती करने वालों के बारे में एक कहानी तैयार कर दी है." उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार, 28 मई को मेइती भीड़ द्वारा सुगनू में आदिवासी गांवों में आग लगा दी गई थी और आदिवासियों के घरों को अभी भी जलाया जा रहा है.

मणिपुर के सुगनू गांव के बड़े हिस्से को रविवार, 28 मई को झड़पों के दौरान आग के हवाले कर दिया गया था.

फोटो एक्सेस बाय क्विंट हिंदी.

मणिपुर के एक स्वतंत्र शोधकर्ता डीएस मुंग, जो बड़े पैमाने पर आदिवासियों के साथ स्वेच्छा से काम कर रहे हैं, ने दावा किया कि रविवार, 28 मई को राज्य के काकचिंग जिले के सुंगु गांव (जो मुख्य रूप से कुकी लोगों द्वारा बसा हुआ है) में आग लगा दी गई थी.

उनका यह भी मानना है कि तथाकथित कुकी आतंकवादियों द्वारा खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करने के बारे में मुख्यमंत्री के दावे "आधारहीन" हैं.

मणिपुर में हिंसा के बीच शरण लेते नागरिक.

फोटो एक्सेस बाय क्विंट हिंदी.

पुलिस कमांडो इन समूहों और अरामबाई तेंगगोल (एक कट्टरपंथी मेइती समूह) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इसलिए, जब सीएम बीरेन सिंह ने आदिवासियों पर युद्ध की घोषणा की, तो यह हम पर इन ताकतों, भूमिगत, कट्टरपंथियों और राज्य के तंत्र की बमबारी है.
डीएस मुंग

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मणिपुर के आदिवासियों का विरोध प्रदर्शन

इस बीच, कुकी, मिजो, जोमी और हमार जनजातियों की सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार, 29 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक प्रदर्शन किया, जिसमें मणिपुर में तनाव को समाप्त करने के लिए केंद्र द्वारा "उचित हस्तक्षेप" की मांग की गई.

यह प्रदर्शन उसी दिन हुआ, जब गृह मंत्री अमित शाह ने मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा करने के लिए मणिपुर का दौरा किया. कई प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने के बावजूद पोस्टर और तिरंगा लेकर नारेबाजी की.

PTI के अनुसार, एक प्रदर्शनकारी ने मंच से कहा, "जब मैं आज सुबह उठा, तो मैंने देखा कि हमारे मुख्यमंत्री ने कहा है कि कुकी आतंकवादी हैं. हमें अपने ही घर में बेघर कर दिया गया है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम भारतीय हैं, हमारे पूर्वज स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं. हम अवैध अप्रवासी नहीं हैं."

इस बीच, मणिपुर स्थित इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) ने हिंसा और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की.

उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में राज्य के अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की भी निंदा की और केंद्र से निर्दोष ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए अधिक अर्धसैनिक बल प्रदान करने का आग्रह किया.

उन्होंने एक बयान में कहा, "जब एसओओ ग्रुप अपने नामित शिविरों में हैं, तो गरीब आदिवासी ग्रामीण अपने गांवों की रक्षा केवल मुट्ठी भर सिंगल बैरल बंदूकों के साथ कर रहे हैं और सेना द्वारा उनसे कुछ लाइसेंस प्राप्त बंदूकें एकत्र की गई हैं, जिससे वे असहाय हो गए हैं या उन्हें राज्य के नेतृत्व वाली मशीनरी (एसआईसी) के हाथ मरने के लिए छोड़ दिया गया है."

दूसरी ओर, कई रिपोर्टों से पता चलता है कि रविवार की हिंसा के बाद गोली लगने से घायल नागरिकों का इलाज किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि तथाकथित संघर्ष तब शुरू हुआ जब सेना ने समुदायों को "हथियारबंद" करने के लिए कथित तौर पर एक तलाशी अभियान शुरू किया.

PTI ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से यह भी दावा किया कि इंफाल पश्चिम के उरीपोक में BJP विधायक ख्वाइरकपम रघुमणि सिंह के घर में तोड़फोड़ की गई और उनके दो वाहनों में आग लगा दी गई.

मणिपुर में इस महीने की शुरुआत में शुरू हुए हालिया जातीय संघर्षों में 75 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT