Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Manipur: मणिपुर में नए साल पर हिंसा, 4 लोगों की मौत- घाटी के 5 जिलों में कर्फ्यू

Manipur: मणिपुर में नए साल पर हिंसा, 4 लोगों की मौत- घाटी के 5 जिलों में कर्फ्यू

Manipur Violence:राज्य में पिछले साल 3 मई को जातीय संघर्ष शुरू हुआ, जिसमें 180 लोगों की मौत और 60 हजार से अधिक लोग बेघर हो गये.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Manipur: मणिपुर में नए साल पर हिंसा, 4 लोगों की मौत- घाटी के 5 जिलों में कर्फ्यू</p></div>
i

Manipur: मणिपुर में नए साल पर हिंसा, 4 लोगों की मौत- घाटी के 5 जिलों में कर्फ्यू

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

advertisement

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. नए साल के मौके पर चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई घायल हो गये. इस बीच, मंगलवार को भी पांच लोग घायल हो गये, जिनकी पहचान कर ली गई है. इससे पहले राज्य के पांच घाटी जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया.

घायलों की हुई पहचान

मंगलवार को हुई हिंसा में पांच लोग घायल हुए हैं और उनकी पहचान कर ली गई है.

कौन-कौन घायल हुआ है

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

NDTV के अनुसार, थौबल जिले के स्थानीय लोगों ने सोमवार को हुई घटना को लेकर दावा किया कि लोगों का एक समूह, जिनकी पहचान अभी तक नहीं की गई है, जबरन वसूली के लिए स्वचालित हथियारों के साथ आए थे.

वहीं, सोमवार सुबह 8:30 बजे मणिपुर के सीमावर्ती मोरेह में चवांगफाई के पास हुए हमले में 4 पुलिस कमांडो और 1 बीएसएफ जवान घायल हो गए. संदिग्ध हमलावरों में केएनए, यूकेएलएफ और पीडीएफ सहित कुकी आतंकवादी शामिल हैं. घायल जवानों को रिम्स अस्पताल ले जाया गया है और बताया जा रहा है कि गोलीबारी अभी भी जारी है.

मोरेह में पुलिस कर्मियों पर हमले पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, "हमने आतंकवादी समूहों द्वारा लीक किए गए कुछ वीडियो भी देखे हैं. हम केंद्रीय और राज्य बलों के साथ काम कर रहे हैं. तलाशी अभियान जारी है. अतिरिक्त बल भेजा गया है. हमें म्यांमार की ओर से विदेशी मशीनरी के शामिल होने का संदेह है. हम इस तरह की धमकी और दबाव के आगे नहीं झुकेंगे. "

कैसे हुई हिंसा?

जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार (1 जनवरी) शाम की है, जब 4 जिप्सियों में अज्ञात हथियारबंद बदमाश बंदूकों के साथ थौबल जिला के मुस्लिम आबादी वाले इलाके लिलोंग नुन्गेई में आए और गोलीबारी कर चार लोगों की हत्या कर दी. हमले के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने बंदूकधारियों की गाड़ियों में आग लगा दी. लेकिनहमलावर भाग निकले. हमले के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

एक स्थानीय ने कहा, "समूह बंदूकों के साथ यहां आया था और एक ऐसे व्यक्ति से बात कर रहा था जिसे वे जानते थे, लड़ाई शुरू हो गई. जल्द ही उन्होंने सभी पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'दोषियों को पकड़ने में सरकार की मदद करें'

वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक वीडियो संदेश में हिंसा की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

मैं निर्दोष लोगों की हत्या पर अत्यंत दुख व्यक्त करता हूं. हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी हैं. मैं हाथ जोड़कर लिलोंग (जहां घटना हुई) के निवासियों से दोषियों को पकड़ने में सरकार की मदद करने की अपील करता हूं. मैं वादा करता हूं कि सरकार कानून के तहत न्याय देने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.
एन बीरेन सिंह, मुख्यमंत्री, मणिपुर

CM ने मंत्री-विधायकों संग की बैठक

मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर सभी मंत्रियों और सत्तारूढ़ दल के विधायकों की एक आपात बैठक भी की.

अधिकारियों ने बताया कि ताजा हिंसा के बाद थौबल, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है.

दो दिन पहले, मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में संदिग्ध विद्रोहियों और पुलिस कमांडो के बीच गोलीबारी में चार सुरक्षा बल घायल हो गए थे. अधिकारियों ने कहा कि विद्रोहियों ने कई आरपीजी फायर किए जो मोरेह तुरेलवांगमा लीकाई में सीडीओ चौकी भवन के अंदर फट गए, जहां कमांडो रह रहे थे.

पिछले साल से जारी है हिंसा

मणिपुर 2023 में काफी सुर्खियों में रहा, क्योंकि यहां 3 मई को सबसे खराब जातीय संघर्ष हुआ, जिसके परिणामस्वरूप 180 से अधिक मौतें हुईं और लगभग 60,000 लोग बेघर हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT