Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"जबरन रोका गया, पुलिस ने हमला किया": इंफाल में छात्रों का विरोध प्रदर्शन कैसे बढ़ा?

"जबरन रोका गया, पुलिस ने हमला किया": इंफाल में छात्रों का विरोध प्रदर्शन कैसे बढ़ा?

Manipur: "पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में उल्लंघन के सिलसिले में 1,697 लोगों को हिरासत में लिया."

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>'जबरन रोका गया, पुलिस ने हमला किया': इंफाल में छात्रों का विरोध प्रदर्शन कैसे बढ़ा</p></div>
i

'जबरन रोका गया, पुलिस ने हमला किया': इंफाल में छात्रों का विरोध प्रदर्शन कैसे बढ़ा

(फोटो: पीटीआई)

advertisement

दो छात्रों की हत्या की खबर फैलते ही मणिपुर (Manipur Violence) में फिर एक बार अशांति देखी गई. आंदोलन कर रहे छात्रों के खिलाफ पुलिस ने लाठीचार्ज किया और स्मोक बम का भी इस्तेमाल किया गया.

इस घटना के बारे में बताते हुए इंफाल पश्चिम के एक स्कूल के 16 वर्षीय छात्र रोहन निगोबम (बदला हुआ नाम) कहते हैं, "गुस्सा इस बात के खिलाफ है कि दो छात्र दो महीने पहले सार्वजनिक रूप से लापता हो गए थे - और पुलिस अभी तक उनके शव नहीं खोज पाई है. हम दोनों पीड़ितों के लिए न्याय चाहते हैं."

निगोबम उन सैकड़ों छात्रों में शामिल थे, जो दो मेइतेई छात्रों - 17 वर्षीय हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 वर्षीय फिजाम हेमजीत की संदिग्ध हत्या के विरोध में इंफाल की सड़कों पर उतरे थे.

6 जुलाई से लापता दोनों छात्रों के शवों की तस्वीरें इस हफ्ते की शुरुआत में सोशल मीडिया पर सामने आईं जब इंटरनेट पर प्रतिबंध फिर से हटा दिया गया.

'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाते हुए, प्रदर्शनकारी छात्रों को बुधवार, 27 सितंबर को इंफाल पश्चिम के मोइरंगखोम में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बंगले की ओर जाते देखा गया. सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर कई राउंड आंसू गैस के गोले और स्मोक बम का इस्तेमाल किया. भीड़ को तितर-बितर करने के प्रयास में कम से कम 120 छात्र घायल हो गये.

इंफाल के एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र सोमेंद्रो थॉकहोम (बदला हुआ नाम) का दावा है,

"जब पुलिस ने हम पर हमला करना शुरू कर दिया हर कोई इधर-उधर भागने लगा और पुलिस ने हम पर आंसू गैस के गोले छोड़े. मैं गिर गया और मेरे घुटने में चोट लग गई."
सोमेंद्रो थॉकहोम (बदला हुआ नाम)

बुधवार, 27 सितंबर का विरोध प्रदर्शन विशेष निदेशक अजय भटनागर के नेतृत्व में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम द्वारा दो छात्रों के कथित अपहरण और हत्या की जांच के लिए इंफाल पहुंचने के बाद हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीरेन सिंह की 'निष्क्रियता' से छात्र नाराज

निगोबम कहते हैं, "जब भी मणिपुर में कुछ सामान्य स्थिति लौटती दिखती है, तो हमेशा किसी ना किसी एक घटना से शांति भांग हो जाती है. उदाहरण के लिए, जुलाई में जब ऐसा लग रहा था कि जमीन पर चीजें धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं, तो दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो वायरल हो गया, जिससे बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया.''

निगोम्बम ने मंगलवार, 26 सितंबर की रात को इसी तरह के एक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था. उनका आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान मणिपुर पुलिस ने "बार-बार हमला किया और निर्दोष नागरिकों को घायल किया."

"मंगलवार को, जब मैं विरोध स्थल पर पहुंचा, तो एक छोटा ग्रुप शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहा था. लेकिन फिर अचानक, पुलिस ने छात्रों पर आंसू गैस से हमला करना शुरू कर दिया."
रोहन निगोबम

मंगलवार की रात, इंफाल में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों और स्थानीय लोगों के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद कानून लागू करने वालों को आंदोलनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और रबर की गोलियां चलानी पड़ीं और उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कम से कम 45 प्रदर्शनकारी, ज्यादातर छात्र घायल हो गए.

हालांकि, मणिपुर पुलिस ने एक प्रेस बयान में कहा कि विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले कुछ "उपद्रवियों" ने सुरक्षा बलों के खिलाफ "लोहे के टुकड़ों और पत्थरों (संगमरमर) का इस्तेमाल किया", जिसके कारण भीड़ को तितर-बितर करने के लिए "न्यूनतम बल" का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ आंसू गैस के गोले दागे, जिसकी वजह से कुछ लोग घायल हो गए.

बयान में कहा गया, "पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में उल्लंघन के सिलसिले में 1,697 लोगों को हिरासत में लिया."

निगोम्बम बताते हैं कि छात्र अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं क्योंकि वे बीरेन सिंह सरकार की "निष्क्रियता" से नाराज हैं.

बुधवार, 27 सितंबर को इंफाल के एक अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है.

(फोटो: फेसबुक/ऑल मणिपुर स्टूडेंट्स यूनियन)

वे कहते हैं, ''छात्र ग्रुप दो छात्रों की हत्या और बीरेन सिंह सरकार की निष्क्रियता से नाराज हैं, जो दो महीने बाद भी समस्या का समाधान नहीं कर पाई है.''

'सुरक्षा बलों ने छात्रों को जबरदस्ती रोका'

बुधवार, 27 सितंबर को हुई झड़पों की घटनाओं के क्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए, ऑल मणिपुर स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष अभिजीत सिंह ने द क्विंट को बताया कि जब सैकड़ों छात्र मुख्यमंत्री के बंगले और राज्यपाल के बंगले की ओर मार्च कर रहे थे, तो उन्हें सुरक्षा बलों ने जबरन रोक दिया.

उनका दावा है, "प्रदर्शनकारियों को यैस्कुल में सुरक्षा बलों द्वारा जबरन रोका गया - और तभी चीजें बढ़ने लगीं. पुलिस ने शुरू में छात्रों के साथ बातचीत करने की कोशिश की... उन्होंने हमसे मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए 20 लोगों को चुनने के लिए भी कहा. लेकिन हमने जल्द ही देखा कि पुलिस वाटर कैनन वाहन चला रही है. इससे प्रदर्शनकारियों में कुछ चिंता और भय पैदा हो गया.''

उन्होंने आगे कहा, "पुलिस ने तब आंसू गैस का इस्तेमाल किया और छात्रों ने जवाब में गुलेल से पुलिस पर पथराव किया."

एन बीरेन सिंह ने छात्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. शाम को मुख्यमंत्री ने लोगों से मामले से निपटने के सरकार के तरीके पर भरोसा रखने की अपील की.

द टेलीग्राफ के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने सुरक्षा बलों को "भीड़ को नियंत्रित करते समय अधिकतम संयम बरतने" का निर्देश दिया है और "यदि सुरक्षाकर्मी छात्रों के आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए जनता, खासकर छात्रों के खिलाफ अत्यधिक कार्रवाई करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT