Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिसकी कार मिली थी, उसकी सुसाइड से मौत

मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिसकी कार मिली थी, उसकी सुसाइड से मौत

मनसुख हीरेन ने कलवा ब्रिज से छलांग मारकर सुसाइड कर लिया है, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिला था विस्फोट से भरा वाहन
i
मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिला था विस्फोट से भरा वाहन
Photo: Accessed by The Quint

advertisement

कुछ दिन पहले देश के सबसे अमीर उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एक कार मिली थी जिसमें विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन पाया गया था. इसी कार में से धमकीभरा नोट भी पाया गया था. अब 5 मार्च को ठाणे के डीसीपी ने जानकारी दी है कि जिस शख्स की ये कार थी, उन्होंने ठाणे के कलवा ब्रिज से छलांग मारकर सुसाइड कर लिया है, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है. इस शख्स का नाम मनसुख हीरेन बताया जा रहा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक अब इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

4 मार्च की शाम ही लापता थे मनसुख

बता दें कि मनसुख हीरेन के परिवार ने 5 मार्च की सुबह ही उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में लिखवाई थी. जानकारी के मुताबिक 4 मार्च की शाम से ही मनसुख हीरेन लापता थे.

उनका पार्थिव शरीर कलवा क्रीक पर सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर मिला. एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट का केस मुंब्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

पूर्व CM फडणवीस ने की थी NIA जांच की मांग

सुसाइड से मौत की ये खबर तब सामने आई है, जब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने अंबानी धमकी वाले केस में NIA जांच की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि चोरी की गई कार और मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट के API सचिन वाजे, जो कि इस केस में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर थे, दोनों के बीच कोई संबंध है.

जांच में सामने आया कि ठाणे के एक व्यक्ति की गाड़ी है. गाड़ी में पत्र भी मिला जिसमें लिखा था अगली बार पूरे परिवार को उड़ाएंगे. “जैश-उल-हिंद” से इस मामले को जोड़ा गया था लेकिन बाद में इस संगठन ने इस बात से इनकार कर दिया. पुलिस ने बताया था की इस संगठन ने जिम्मेदारी स्वीकारी लेकिन बाद में संगठन ने मना किया. उन्होंने इस संदर्भ में पत्र जारी किया. मुम्बई क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी सचिन वजे जो इस मामले की जांच कर रहे हैं उनको कुछ दिनों पहले जांच से हटा दिया गया. उनको क्यों हटाया गया? ये सवाल खड़ा होता है.
देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

25 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के करीब से विस्फोटक भरी एक गाड़ी मिली थी. अंबानी की निजी सिक्योरिटी ने सबसे पहले इस गाड़ी को देखा और पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाते ही जॉइंट कमिश्नर और लोकल डीसीपी अंबानी के घर पहुंचे और मुंबई पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने गाड़ी को हटाया.

'धमकीभरा नोट भी मिला था'

विस्फोटक से भरी कार से एक लेटर भी मिला था, जिसमें अंबानी परिवार को निशाना बनाने की धमकी दी गई है. पुलिस से जुड़े सूत्रों ने क्विंट को इस बारे में जानकारी दी थी.

सूत्रों के मुताबिक, यह लेटर टूटी-फूटी अंग्रेजी में है, जिसमें धमकी दी गई है कि ये तो सिर्फ 'ट्रेलर' है, "जिलेटिन स्टिक्स को अभी असेम्बल नहीं किया गया. अगली बार पूरी तैयारी के साथ आएंगे, संभल जाना".

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Mar 2021,05:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT