advertisement
कुछ दिन पहले देश के सबसे अमीर उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एक कार मिली थी जिसमें विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन पाया गया था. इसी कार में से धमकीभरा नोट भी पाया गया था. अब 5 मार्च को ठाणे के डीसीपी ने जानकारी दी है कि जिस शख्स की ये कार थी, उन्होंने ठाणे के कलवा ब्रिज से छलांग मारकर सुसाइड कर लिया है, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है. इस शख्स का नाम मनसुख हीरेन बताया जा रहा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक अब इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
बता दें कि मनसुख हीरेन के परिवार ने 5 मार्च की सुबह ही उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में लिखवाई थी. जानकारी के मुताबिक 4 मार्च की शाम से ही मनसुख हीरेन लापता थे.
सुसाइड से मौत की ये खबर तब सामने आई है, जब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने अंबानी धमकी वाले केस में NIA जांच की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि चोरी की गई कार और मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट के API सचिन वाजे, जो कि इस केस में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर थे, दोनों के बीच कोई संबंध है.
25 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के करीब से विस्फोटक भरी एक गाड़ी मिली थी. अंबानी की निजी सिक्योरिटी ने सबसे पहले इस गाड़ी को देखा और पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाते ही जॉइंट कमिश्नर और लोकल डीसीपी अंबानी के घर पहुंचे और मुंबई पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने गाड़ी को हटाया.
विस्फोटक से भरी कार से एक लेटर भी मिला था, जिसमें अंबानी परिवार को निशाना बनाने की धमकी दी गई है. पुलिस से जुड़े सूत्रों ने क्विंट को इस बारे में जानकारी दी थी.
सूत्रों के मुताबिक, यह लेटर टूटी-फूटी अंग्रेजी में है, जिसमें धमकी दी गई है कि ये तो सिर्फ 'ट्रेलर' है, "जिलेटिन स्टिक्स को अभी असेम्बल नहीं किया गया. अगली बार पूरी तैयारी के साथ आएंगे, संभल जाना".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)