advertisement
आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की बात से इनकार कर दिया है. इससे पहले बताया जा रहा था कि जैश-उल-हिंद ने अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली थी.
मुंबई पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसे लेकर जैश-उल-हिंद के बैनर को जारी किया है.
मुंबई पुलिस की ओर से जारी किए इस बैनर में जैश-उल-हिंद ने कहा कि उन्होंने अंबानी को कोई धमकी नहीं दी है और इसे लेकर मीडिया में जारी खबरें फर्जी हैं. इस बैनर में दावा किया गया है कि वे भारतीय उद्योगतपतियों के साथ कोई लड़ाई नहीं करेंगे.
उद्योगपति मुकेश अंबानी को जैश-उल-हिंद से धमकी मिलने की खबरें मीडिया में चल रही थीं. जिसमें दावा किया जा रहा था कि जैश-उल-हिंद ने मुकेश अंबानी को धमकी दी है. हालांकि मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर जैश-उल-हिंद का आधिकारिक बैनर जारी करके इसका खंडन किया है. इस बैनर की हेंडिंग में लिखा है कि जैश-उल-हिंद से अंबानी को कोई खतरा नहीं है.
इससे पहले 25 फरवरी को मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध कार मिली थी. इसमें से विस्टोफक सामग्री को बरामद किया गया था. इस घटना के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने इसकी जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)