Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र में 1 अप्रैल से सभी स्कूलों में मराठी अनिवार्य

महाराष्ट्र में 1 अप्रैल से सभी स्कूलों में मराठी अनिवार्य

महाराष्ट्र में जो स्कूल मराठी को अनिवार्य नहीं करेंगे उनकी मान्यता रद्द की जा सकती है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
महाराष्ट्र के सभी स्कूलों में मराठी को अनिवार्य बनाने पर बहस के दौरान उद्धव ठाकरे 
i
महाराष्ट्र के सभी स्कूलों में मराठी को अनिवार्य बनाने पर बहस के दौरान उद्धव ठाकरे 
(फाइल फोटो : PTI)

advertisement

महाराष्ट्र के सभी स्कूलों में एक अप्रैल से मराठी की पढ़ाई अनिवार्य हो जाएगी. महाराष्ट्र कैबिनेट ने बुधवार को सर्वसम्मति से यह फैसला किया. गुरुवार को विधानसभा ने इस फैसले को हरी झंडी दे दी. आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों को जुर्माना देना होगा. उनकी मान्यता भी रद्द हो सकती है.

इस विधेयक के पारित होने के बाद महाराष्ट्र बोर्ड के अलावा CBSE, CISE, IGCSE, NIOS और MIEB के तमाम सरकारी और निजी स्कूलों में मराठी भाषा पढ़ाना अब अनिवार्य होगा. अभी तक राज्य में सभी बोर्डों के स्कूलों में मराठी भाषा विषय ऑप्शनल था .

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कानून नहीं मानने पर स्कूल की मान्यता हो सकती है रद्द

विधेयक के मुताबिक, कानून न मानने पर स्कूलों की मान्यता रद्द करने का प्रावधान रखा गया है. साथ ही जुर्माने के तौर पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना सरकार वसूल करेगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परिषद में विधेयक के पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा कि मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान करने के लिए वह केंद्र से अनुरोध करेंगे.

देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया.लेकिन सरकार के इस विधेयक की कुछ खामियों को भी सदन के समने लाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कि जुर्माने की रकम जो रखी है वो बहुत कम है. सरकार का मकसद जिन स्कूलों में इसे लागू करने का है उन स्कूलों में सालाना फीस ही पांच लाख के करीब है. ऐसे में एक लाख का जुर्माना भर वे इस कानून को अमल में लाने से बच सकते हैं. लिहाजा सरकार को इस और ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही सरकार कानून के लागू होने के बाद हर साल इसका पालन कितने स्कूल में हुआ इसका लेखा जोखा भी हर साल विधानसभा में दे तो अच्छा होगा.

फडणवीस की सूचना पर मंत्री सुभाष देसाई ने इस पर अमल करने का आश्वासन सदन में दिया. खास बात ये है कि मराठी भाषा दिवस के मौके पर उद्धव ठाकरे सरकार ने इस विधेयक को मंजूरी दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Feb 2020,09:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT