Home News India फ्रांस की मंत्री मर्लिन शियप्पा कौन हैं? प्लेबॉय के कवरपेज पर दिखीं तो शुरू बहस
फ्रांस की मंत्री मर्लिन शियप्पा कौन हैं? प्लेबॉय के कवरपेज पर दिखीं तो शुरू बहस
Marlene Schiappa |मर्लिन पहली महिला नेता हैं, जो प्लेबॉय के कवर पेज पर नजर आई हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Marlene Schiappa
Marlene Schiappa/Twitter
✕
advertisement
फ्रांस की मंत्री मर्लिन शियप्पा (Marlene Schiappa) की एक तस्वीर आज कल चर्चा में है. इनकी ये तस्वीर प्लेबॉय मैंगजीन के कवर पेज पर प्रकाशित हुई है. शियप्पा के इस तस्वीर से राजनीतिक विरोधियों और सहयोगियों ने नाराजगी और गुस्सा जाहिर किया है. तो कई समर्थन में सामने आए हैं. तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि इस मामले में क्या-क्या हुआ है, और क्या पहले भी ऐसे विवादों में पड़ चुकी हैं मर्लिन शियप्पा?
मर्लिन ने मैगजीन को 12 पेज का इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अबॉर्शन, महिला अधिकार और एलजीबीटी अधिकारों जैसे विषय पर बात की.
मर्लिन एक ऐसी पहली महिला नेता हैं,जो प्लेबॉय के कवर पेज पर नजर आई हैं. मर्लिन की यह तस्वीर प्लेबॉय मैगजीन के फ्रांस एडिशन में प्रकाशित होगी.
Marlene Schiappa/Twitter
मंत्री मर्लिन शियप्पा के तस्वीर विवाद में हंगामा इतना बरपा है कि खुद फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बॉर्न ने आलोचना करते हुए कहा है कि उनका यह फैसला बिलकुल भी उचित नहीं है.
Marlene Schiappa/Twitter
फ्रांस कैबिनट के कुछ लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि देश में प्रदर्शन हो रहे हैं, और ऐसे समय में मर्लिन का मैंगजीन के कवर पेज पर आना सही नहीं है.
Marlene Schiappa/Twitter
विवाद बढ़ता देख मर्लिन ने ट्वीट कर इस मामले पर अपनी बात रखते हुए लिखा- महिलाओं को अपने शरीर पर पूरा हक है, फ्रांस में महिलाएं आजाद हैं.
Marlene Schiappa/Twitter
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्लेबॉय मैगजीन ने इस विवाद को बढ़ते देख अपने बयान में लिखा कि इस फोटोशूट के लिए मर्लिन ही सही शख्स थीं क्योंकि वह महिलाओं के अधिकारों से जुड़ी हुईं हैं.
Marlene Schiappa/Twitter
मर्लिन की उम्र 40 साल की है. 2017 में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की कैबिनेट में शामिल हुई थीं. दो बच्चों की मां हैं, और एक लेखक भी हैं.
Marlene Schiappa/Twitter
मर्लिन खुद को फेमिनिस्ट बताती हैं, और महिलाओं के मुद्दों को सामने रखती रहीं हैं. मर्लिन फ्रांस में सोशल इकोनॉमी और फ्रेंच एसोसिएशन मिनिस्टर हैं.
Marlene Schiappa/Twitter
मर्लिन इससे पहले भी विवादों में रहीं हैं.
Marlene Schiappa/Twitter
पुरुषों की लाइफस्टाइल मैगजीन 1953 में पहली बार प्रकाशित हुई थी. संपादक ने बताया कि प्लेबॉय कोई सॉफ्ट पोर्न मैगजीन नहीं है, बल्कि 300 पन्नों का एक त्रैमासिक 'मूक' है, जो बौद्धिक और चलन में है.