Home News India पुलवामा हमले का 1 साल: देश याद कर रहा है जांबाज जवानों की शहादत
पुलवामा हमले का 1 साल: देश याद कर रहा है जांबाज जवानों की शहादत
CRPF के शहीद जवानों को क्विंट हिंदी का सलाम
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
पुलवामा आतंकी हमले के शहीद
(फोटोः PTI)
✕
advertisement
वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को एक साल हो गया है. इस आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे . शहीदों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु के जवान शामिल हैं. देश इन शहीदों को याद कर रहा है.
सभी शहीदों के पार्थिव शरीरों को विशेष विमान के जरिए श्रीनगर से देर शाम दिल्ली लाया गया था. शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के पार्थिव शरीर पालम टेक्नीकल एरिया में रखे गए थे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सरकार के अन्य मंत्रियों ने पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पालम पहुंच थे. विपक्षी दलों के भी तमाम नेता शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
आत्मघाती हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवान
जम्मू कश्मीर में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा जिले में 100 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटकों से भरे एक वाहन को सुरक्षाबलों की बस से टकरा दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)