Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा हमले का 1 साल: देश याद कर रहा है जांबाज जवानों की शहादत

पुलवामा हमले का 1 साल: देश याद कर रहा है जांबाज जवानों की शहादत

CRPF के शहीद जवानों को क्विंट हिंदी का सलाम

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पुलवामा आतंकी हमले के शहीद
i
पुलवामा आतंकी हमले के शहीद
(फोटोः PTI)

advertisement

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को एक साल हो गया है. इस आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे . शहीदों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु के जवान शामिल हैं. देश इन शहीदों को याद कर रहा है.

(फोटोः Quint Hindi)
(फोटोः Quint Hindi)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CRPF की ओर से जारी 40 शहीदों की पूरी लिस्ट

  1. नितिन शिवाजी राठौड़, बुल्ढाना, महाराष्ट्र
  2. वीरेंद्र सिंह, उधमसिंह नगर, उत्तराखंड
  3. अवधेश कुमार यादव, चंदौली, उत्तर प्रदेश
  4. रतन कुमार ठाकुर, भागलपुर, बिहार
  5. पंकज कुमार त्रिपाठी, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश
  6. जीत राम, भरतपुर, राजस्थान
  7. अमित कुमार, शामली, उत्तर प्रदेश
  8. विजय कुमार मौर्या, देवरिया, उत्तर प्रदेश
  9. कुलविंदर सिंह, आनंदपुर साहिब, पंजाब
  10. मानेश्वर बासुमतारी, असम
  11. मोहन लाल, उत्तरकाशी, उत्तराखंड
  12. संजय कुमार सिन्हा, पटना, बिहार
  13. राम वकील, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
  14. नसीर अहमद, राजौरी, जम्मू-कश्मीर
  15. जयमाल सिंह, मोंगा, पंजाब
  16. सुखजिंदर सिंह, तरनतारन, पंजाब
  17. तिलक राज, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
  18. रोहिताश लांबा, जयपुर, राजस्थान
  19. विजय सोरेंग, गुमला, झारखंड
  20. वसंत कुमार, वायनाड, केरल
  21. सुब्रमण्यम जी., तूतीकोरिन, तमिलनाडु
  22. गुरु एच., मांड्या, कर्नाटक
  23. मनोज कुमार बेहरा, कटक, ओडिशा
  24. नारायण लाल गुर्जर, राजसमंद, राजस्थान
  25. प्रदीप कुमार, शामली, उत्तर प्रदेश
  26. हेमराज मीणा, कोटा, राजस्थान
  27. रमेश यादव, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  28. संजय राजपूत, बुल्ढाणा, महाराष्ट्र
  29. कौशल कुमार रावत, आगरा, उत्तर प्रदेश
  30. प्रदीप सिंह, कन्नौज, उत्तर प्रदेश
  31. श्याम बाबू, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश
  32. अजित कुमार आजाद, उन्नाव, उत्तर प्रदेश
  33. मनिन्दर सिंह, गुरुदासपुर, पंजाब
  34. अश्विनी कुमार, जबलपुर, मध्य प्रदेश
  35. सुदीप बिस्वास, नदिया, पश्चिम बंगाल
  36. शिवचंद्रन सी., अरियालुर, तमिलनाडु
  37. भागीरथी सिंह, धौलपुर, राजस्थान
  38. महेश कुमार, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
  39. पीके साहू, जगतसिंह पुर, ओडिशा
  40. बबलू संतरा, हावड़ा, पश्चिम बंगाल

शहीदों को श्रद्धांजलि

सभी शहीदों के पार्थिव शरीरों को विशेष विमान के जरिए श्रीनगर से देर शाम दिल्ली लाया गया था. शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के पार्थिव शरीर पालम टेक्नीकल एरिया में रखे गए थे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सरकार के अन्य मंत्रियों ने पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पालम पहुंच थे. विपक्षी दलों के भी तमाम नेता शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

आत्मघाती हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवान

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा जिले में 100 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटकों से भरे एक वाहन को सुरक्षाबलों की बस से टकरा दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Feb 2019,10:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT