Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कानपुर: बासमंडी इलाके में भीषण आग, 500 से अधिक दुकानें जलकर खाक, फोटो

कानपुर: बासमंडी इलाके में भीषण आग, 500 से अधिक दुकानें जलकर खाक, फोटो

Kanpur Fire: पहले ये आग AR टावर में लगी, जिसके बाद मसूद टावर 1, मसूद टावर 2 और हमराज कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गई.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Massive fire breaks out in Basmandi</p></div>
i

Massive fire breaks out in Basmandi

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

यूपी के कानपुर (Kanpur) के बासमंडी इलाके में शुक्रवार रात करीब 2 बजे रेडिमेड कपड़ों की मार्केट में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से कपड़े की करीब 500 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पाने में जुटी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के बासमंडी इलाके की AR टावर में पहले आग लगी, जिसके बाद ये आग आस-पास के मसूद टावर 1, मसूद टावर 2 और हमराज कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गई. 

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बासमंडी इलाके में भीषण आग लग गई.

(फोटोःट्विटर)

ये आग हमराज मार्केट स्थित एआर टॉवर में लगी है.

(फोटोःट्विटर)

एआर टॉवर में लगी इस आग की चपेट में कई कॉम्पलेक्स आ गए.  जिसके बाद ये आग पास के मसूद टावर 1, मसूद टावर 2 और हमराज कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गई. 

(फोटोःपीटीआई)

आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं.

(फोटोःट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमराज बाजार के बगल में एआर टावर में आग लगने के बाद आस पास के दुकानदारों ने अपना सामान हटा लिया.

(फोटोःपीटीआई)

एआर टावर में लगी आग की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी.

(फोटोःपीटीआई)

सूचना मिलने के बाद  मौके पर पहुंची दमकलकर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं.

(फोटोःट्विटर)

शुक्रवार की रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने चंद मिनटों में भीषण रूप ले लिया और  500 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई हैं.

(फोटोःट्विटर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT