ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kanpur: करौली सरकार पर FIR, युवक की सेवादारों से पिटाई करवाने का आरोप

Karauli Sarkar: सिद्धार्थ ने अपनी शिकायत में करौली सरकार पर लात, घूसों, लोहे की रॉड से पिटवाने का आरोप लगाया है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानपुर (Kanpur) में करौली सरकार (Karauli Sarkar) बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया विवादों में घिर गये हैं. उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. अपने चमत्कार के दम पर लोगों के दुख दूर करने और उनका इलाज करने का दावा करने वाले करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया पर नोएडा निवासी सिद्धार्थ चौधरी ने केस दर्ज कराया है. सिद्धार्थ का आरोप है कि बाबा और उनके सेवादारों ने उनकी पिटाई की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

कानपुर के थाना क्षेत्र बिधनू के अंतर्गत करौली गांव में संतोष सिंह भदौरिया का आश्रम है, जिसे करौली सरकार के नाम से भी जाना जाता है. उसके आश्रम में देश और विदेश से भक्त आते हैं. करौली सरकार के इस आश्रम में चमत्कार के माध्यम से लोगों के इलाज करने का दावा किया जाता है.

करौली सरकार पर लगा आरोप 

सिद्धार्थ चौधरी के अनुसार, वो 22 फरवरी, 2023 को करौली धाम आए थे. जब वो बाबा के सामने पहुंचे तो उन्होंने कुछ चमत्कार दिखाने को कहा. इस पर बाबा ने कुछ मंत्र फूंकते हुए पूछा कि तुम्हें इसका असर समझ में आया तो सिद्धार्थ ने मना कर दिया. जिसके बाद बाबा ने दो चार बार और मंत्र फूंका, लेकिन सिद्धार्थ ने कोई असर नहीं होने की बात कही. यह सुनते ही बाबा भड़क गये और उन्होंने उनको डांट कर अपने बाउंसरों को बुला दिया और बाहर निकाल दिया.

बाबा से आदेश मिलने के बाद बाउंसर सिद्धार्थ को एक कमरे में ले गए. उनका दावा है कि यहां उनकी लोहे की रॉड और हथियारों से मारा-पीटा गया. इस हमले में उनके सिर में गंभीर चोटें भी आई हैं.

Karauli Sarkar: सिद्धार्थ ने अपनी शिकायत में करौली सरकार पर लात, घूसों, लोहे की रॉड से पिटवाने का आरोप लगाया है.
Karauli Sarkar: सिद्धार्थ ने अपनी शिकायत में करौली सरकार पर लात, घूसों, लोहे की रॉड से पिटवाने का आरोप लगाया है.

उन्होंने करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया और उनके साथियों पर धारा 323, 504 और 325 आईपीसी में एफआईआर दर्ज कराई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×