advertisement
UAPA और राजद्रोह जैसे सख्त कानूनों के तहत गिरफ्तार हुए केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन (Siddique Kappan) की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. कप्पन ने मथुरा कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया. कप्पन ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा था कि बिना किसी सबूत के उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए.
बता दें कि सिद्दीकी कप्पन को हाथरस जाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हाथरस में एक युवती के साथ हुई क्रूरता के बाद उसकी मौत हो गई थी. जिसे लेकर जमकर बवाल हुआ था. इसी दौरान जब सिद्दीकी कप्पन युवती के परिवार से मिलने हाथरस की तरफ जा रहे थे तो यूपी पुलिस ने उनके साथियों के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सिद्दीकी पिछले साल अक्टूबर से जेल में बंद हैं.
सिद्दीकी कप्पन की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके पक्ष में तमाम लोग सोशल मीडिया पर आवाज उठाते आए हैं. उनका कहना है कि यूपी पुलिस ने पत्रकार को झूठे आरोप में फंसाया है. इस मामले को लेकर लगातार यूपी पुलिस की आलोचना हो रही है. यूपी पुलिस ने कप्पन पर चरमपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के साथ संबंध होने के भी आरोप लगाए गए थे. इसके अलावा उनके खिलाफ आतंकवाद रोधी यूएपीए और राजद्रोह जैसे कानूनों के तहत मुकदमे दर्ज किए गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)