advertisement
बीएसपी शासनकाल के दौरान मूर्तियों पर किए गए खर्च पर मायावती लगातार घिरती हुई दिख रही हैं. मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है. मायावती अपनी और अपने चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियां बनाने के लिए कई दलीलें दे चुकी हैं. लेकिन अब मायावती ने खुद की मूर्तियों की तुलना भगवान राम की मूर्ति से कर दी है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दलील देते हुए भगवान राम और अन्य लोगों की मूर्तियों का भी जिक्र किया. इसके अलावा मायावती ने कहा कि मैंने लोगों की सेवा के लिए शादी तक नहीं की.
मायावती ने अयोध्या में प्रस्तावित 221 मीटर लंबी भगवान राम की मूर्ति का जिक्र करते हुए कहा कि इस मूर्ति पर सवाल क्यों नहीं खड़े हो रहे हैं. लोग इसका विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं. मायावती ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि मूर्तियां बनाने की बात कोई नहीं है. इससे पहले भी कई सरकारों में ऐसा हो चुका है. कांग्रेस ने भी जनता के पैसे से अपने शासनकाल में नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नरसिम्हा राव की मूर्तियां बनाई हैं.
मायावती ने अपने हलफनामे में गुजरात में बनी सरदार पटेल की मूर्ति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी पैसों से 3000 करोड़ रुपये खर्च कर ये मूर्ति बनाई. उन्होंने महाराष्ट्र में बनी छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्तियों का भी जिक्र किया है. इसके अलावा लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी, वाई एस राजशेखर रेड्डी, मां कावेरी, एनटी रामाराव और जय ललिता की मूर्ति का भी जिक्र किया गया.
मायावती इससे पहले भी कोर्ट में जवाब दे चुकी है कि उन्होंने लोगों की इच्छा पर अपनी मूर्तियां बनवाई हैं. उनका कहना है कि मैंने लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित किया है,जिसे पूरा समाज भी मानता है. इसीलिए उनकी इच्छा पर हाथियों और अपनी मूर्तियां तैयार की गईं. लोगों को प्रेरणा देने के लिए स्मारक बनाए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)