Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विवेक तिवारी मर्डर: मायावती बोलीं, ब्राह्मणों पर हो रहा है जुल्म

विवेक तिवारी मर्डर: मायावती बोलीं, ब्राह्मणों पर हो रहा है जुल्म

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में ऐपल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी को यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल ने गोली मार दी थी.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
मायावती का योगी सरकार से सवाल
i
मायावती का योगी सरकार से सवाल
(फोटो: ANI)

advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी में एप्पल के कर्मचारी विवेक तिवारी की पुलिस के हाथों मौत पर बीएसपी चीफ मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने योगी आदित्यनाथ पर ब्राह्मणों का शोषण करने का आरोप लगाया है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने कहा, “प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और सरकार मामले पर लीपापोती कर रही है. खास कर ब्राह्मण समाज के लोगों का कुछ ज्यादा ही शोषण और उत्पीड़न हो रहा है.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मायावती ने कहा,

इनकी सरकार में खासकर जातिवादी और पक्षपाती रवैये के कारण पुलिस की वर्दी में गुंडों का राज चल रहा है. जिस वजह से हर वर्ग और धर्म के लोग बड़े पड़े पैमाने पर अत्याचार का शिकार हो रहे हैं. इस मामले में अपर कास्ट समाज में से विशेषकर ब्राह्मण समाज के लोगों का भी अब कुछ ज्यादा ही शोषण और उत्पीड़न हो रहा है. इसका ताजा-ताजा उदाहरण यहां प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एप्पल कंपनी के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की खुली सड़क पर खुलेआम की गई हत्या है.
मायावती, बीएसपी 

मायावती ने कहा कि इस घटना में आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ दोषी और लापरवाह अफसरों पर भी सरकार कार्रवाई करे.

सरकार का हाथ नहीं है तो बिना देरी कराएं जांच

मायावती ने सरकार से मांग करते हुए कहा, “मेरा सरकार से कहना है कि अगर उनका कुछ हाथ नहीं है तो उन्हें बिना देरी किए ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवानी चाहिए. जरूरी है कि अफसर से लेकर अधिकारियों तक सबके खिलाफ कार्रवाई हो.' उन्होंने कहा, 'मैंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा को भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कहा और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाने के निर्देश दिए हैं.”

विवेक तिवारी की पत्नी ने CM से की मुलाकात,कहा-सरकार पर पूरा भरोसा

क्या है विवेक तिवारी हत्या कांड?

बीते शुक्रवार की रात लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में एप्पल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी को यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल ने गोली मार दी थी. घटना के मुताबिक, विवेक तिवारी apple आईफोन की लॉन्चिंग इवेंट से लौट रहे थे. उनके साथ उनकी सहकर्मी सना खान भी थी. इसी दौरान गोमतीनगर इलाके में बाइक सवार पुलिस कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी और संदीप ने उन्हें रुकने का इशारा किया. सना का दावा है कि विवेक ने सुनसान इलाके होने की वजह से डर के चलते गाड़ी नहीं रोकी, जब पुलिस वालों ने बाइक गाड़ी के आगे लगा दी तो विवेक ने गाड़ी को साइड से निकालने की कोशिश की, इसी बीच कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने विवेक तिवारी को गोली मार दी.

उधर पुलिस कॉन्स्टेबल का दावा है कि गाड़ी सुनसान इलाके में खड़ी हुई थी. गाड़ी की लाइट्स बंद थीं. गाड़ी संदिग्ध हालत में होने के चलते वह गाड़ी के पास गए, जैसे ही वह पास पहुंचे. कार में चल पड़ी. कॉन्स्टेबल के मुताबिक, उसने जब कार सवार को गाड़ी रोकने और बाहर आने का इशारा किया, तो विवेक ने गाड़ी उसकी बाइक पर चढ़ा दी. कॉन्स्टेबल प्रशांत के मुताबिक, उसने संदिग्ध हालात होने की वजह से कार चालक को डराने के लिए पिस्टल निकाली, जोकि पहले से ही लोड थी. इसी बीच गोली चल गई जो विवेक तिवारी के सिर में जाकर लगी.

हालांकि, इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. घटना की जांच के लिए सरकार ने स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम गठित की है.

विवेक तिवारी मर्डर:पुलिस की कार्रवाई से BJP MLA खफा, CM को लिखा खत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT