advertisement
आने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रही एक-तिहाई महिलाएं मानसिक तनाव और डिप्रेशन से जूझ रही हैं. फेसबुक की पहल 'Me, The Change' के लिए द क्विंट और सीएसडीएस की ओर से किए गए एक सर्वे में ये बात सामने आई है.
लेकिन भारत की ये युवा महिला वोटर किस बात को लेकर चिंतित हैं?
10 से ज्यादा राज्यों में पहली बार वोट डालने जा रही करीब 5,000 महिला वोटरों पर किए गए सर्वे में सामने आया कि स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच, पढ़ाई और आजादी को लेकर वो सबसे ज्यादा चिंतित हैं.
सर्वे में सामने आया कि औसतन 5 में से 2 युवा महिलाएं अक्सर अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान रहती हैं.
सर्वे में बड़े शहरों की आधी महिलाओं ने सुझाव दिया कि उनकी पढ़ाई के लिए सरकार को उन्हें वित्तीय मदद देनी चाहिए.
आधी से ज्यादा स्टूडेंट और नौकरी पेशा महिलाएं अपने करियर को लेकर परेशान हैं. सर्वे में सामने आया कि इसे लेकर गांव में महिलाएं सबसे ज्यादा चिंतित हैं.
पहली बार वोट डालने जा रही महिला वोटर्स अपनी चिंता कम करने के लिए सरकार से क्या चाहती हैं?
करीब 50% महिलाओं ने सुझाव दिया की सरकार को उनके लिए नौकरी पैदा करने की जरूरत करनी चाहिए.
करियर के अलावा, बेहतर शिक्षा सुविधाओं तक पहुंच के लिए महिलाओं ने सर्वे के जरिए सरकार को सुझाव दिया है. 10 में से एक महिला चाहती है कि गरीब लड़कियों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता दी जाए, ताकि अच्छे करियर के लिए उन्हें परेशानी न झेलनी पड़े.
सर्वे में शामिल तीन-चौथाई महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. गांव में रहने वाली अविवाहित युवा महिलाओं में इस बात को लेकर चिंता सबसे ज्यादा है.
कुल मिलाकर 31% युवा महिला वोटर अक्सर मानसिक तनाव या डिप्रेशन से जूझती हैं, इन महिलाओं की संख्या शहरों में ज्यादा है. इसके उलट, बड़े शहरों में रह रहीं 52% युवा महिलाओं ने कभी मानसिक तनाव या टेंशन का सामना नहीं किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)