LAC के पार हमने कभी एक्शन नहीं लिया, चीन का दावा गलत- MEA

इसके पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने 19 जून को दावा किया था कि गलवान घाटी उनके हिस्से वाली LAC में आती है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मोदी के घुसपैठ की बात नकारने के बाद चीन का गलवान घाटी पर दावा
i
मोदी के घुसपैठ की बात नकारने के बाद चीन का गलवान घाटी पर दावा
null

advertisement

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ताजा बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ऐतिहासिक रूप से साफ है कि गलवान घाटी किसकी है. साथ ही बयान में ये भी बताया गया कि भारतीय सेना गलवान घाटी इलाके को अच्छी तरह समझती हैं. 'जैस सेना दूसरे इलाकों में LAC का ईमानदारी से इसका पालन करती है, यहां भी वही करती है.' इसके पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने 19 जून को दावा किया था कि गलवान घाटी उनके हिस्से वाली LAC में आती है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है-

गलवान घाटी का इलाका किसका है ये ऐतिहासिक रूप से साफ है. चीन LAC को लेकर जो बढ़ा चढ़ाकर और अपुष्ट तरीके से दावा कर रहा है वो स्वीकार करने लायक नहीं है. ये चीन के पहले की स्थिति के मुताबिक नहीं है. भारतीय सेना गलवान घाटी सहित सारे सेक्टर्स पर मौजूद LAC को अच्छी तरह समझती हैं. जैस वो दूसरे इलाकों में इसका ईमानदारी से इसका पालन करते है, यहां भी वही करते हैं. भारत ने कभी LAC के पार जाकर कोई कार्रवाई नहीं की. वो इन इलाकों में बिना किसी घटना के लंबे वक्त से पेट्रोलिंग कर रहे हैं. वहां पर भारत ने जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है वो साफतौर पर LAC के भारत वाली साइड में बना है.
भारतीय विदेश मंत्रालय

इसके पहले 19 जून को चीन के विदेश मंत्रालय ने दावा किया था कि गलवान घाटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के चीन की तरफ है. हालांकि, भारत पहले ही गलवान घाटी पर चीनी सेना के संप्रभुता के दावे को खारिज कर चुका है.

‘गलवान घाटी वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीन की तरफ है. कई सालों से वहां चीनी सुरक्षा गार्ड गश्त कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी निभाते हैं.’’
चीनी विदेश मंत्रालय
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके पहले गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इसके बाद पीएम मोदी ने देश के सामने संदेश में कहा था ''पूर्वी लद्दाख में जो हुआ...न वहां कोई हमारी सीमा में घुस आया है और न ही कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है.'' पीएम के इस बयान पर पीएमओ ने बयान जारी कर कहा कि 'प्रधानमंत्री ने जब कहा कि कोई घुसपैठ नहीं हुई है तो उनका मतलब 15 जून से था. 15 जून को घुसपैठ की कोशिश हुई थी जिसे हमारे जांबाजों ने नाकाम कर दिया.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jun 2020,07:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT