advertisement
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस ने जेल में बंद श्रम अधिकार कार्यकर्ता नवदीप कौर के लिए आवाज उठाई है. नवदीप को सिंघु बॉर्डर प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था. वे 20 से भी ज्यादा दिनों से जेल में बंद हैं.
मीना ने हाल में किसान आंदोलन का समर्थन किया था, जिसके बाद कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने उनका विरोध किया था. मीना ने ऐसी ही एक भीड़ द्वारा उनकी फोटो जलाए जाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि "अगर हम भारत में रहते होते, तो पता नहीं यह लोग क्या करते."
मीना ने ट्विटर पर लिखा,
मीना हैरिस ने आगे कहा,
बता दें दिल्ली की सीमाओं पर 2 महीने से ज्यादा वक्त से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन तीन विवादित कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे हैं. किसानों की मांग है कि इन कानूनों से मंडी व्यवस्था कमजोर होगी और बड़े किसानों के बजाए बड़े कॉरपोरेट घरानों को लाभ मिलेगा. किसान MSP व्यवस्था को कानूनी दर्जा दिए जाने की भी मांग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)