advertisement
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने भारत सरकार से पाकिस्तान के साथ बातचीत करने को कहा है. उन्होंने कहा कि घाटी में जारी आतंकी हिंसा से लोगों का नुकसान हो रहा है, इसलिए इस मसले के हल के लिए भारत को पाकिस्तान समेत अन्य सभी पक्षों से बात करनी चाहिए.
महबूबा मुफ्ती अनंतनाग में श्रीनगर आतंकी हमले में शहीद पुलिसकर्मी सुहैल अहमद के परिजनों से मिलीं. इस मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हो रहा खून-खराबा और हिंसा बंद होनी चाहिए. क्योंकि हिंसा की इन घटनाओं में बेकसूर लोग मारे जा रहे हैं.
महबूबा मुफ्ती ने ये भी कहा कि ‘’कश्मीर के मसले को लेकर संवाद की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए, चाहे यहां के लोगों से हो या पाकिस्तान से.’’ महबूबा मुफ्ती का कहना है कि भारत सरकार को यह सोचना चाहिए कि कब तक कश्मीर के लोग और सुरक्षाबल अपनी जान की कुर्बानी देते रहेंगे.
कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के साथ बातचीत को लेकर महबूबा मुफ्ती का बयान उस समय आया है जब खुद पाकिस्तान इस मामले पर भारत के साथ बातचीत की पेशकश कर चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)