advertisement
दिल्ली में इस हफ्ते रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शहर में इस हफ्ते तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दौरान कई इलाकों में लोगों को लू का सामना भी करना पड़ सकता है. देश के कुछ राज्यों में चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं. आने वाले कुछ दिनों में कई इलाकों में पारा और चढ़ेगा.
इसके साथ ही अधिकारी ने बताया, ''मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस था, जो कि सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था. बुधवार को यह 44 डिग्री सेल्सियस तर पहुंच सकता है, जबकि गुरुवार को यह बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.''
बात न्यूनतम तापमान की करें, तो मंगलवार को यह 23 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था. बुधवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है.
मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, कुछ इलाकों में लू भी चल सकती है. बता दें कि सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 41.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया था.
राजस्थान में भी भारी गर्मी पड़ रही है. बीकानेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा श्रीगंगानगर और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45.2, चुरू में 45.1 और कोटा में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में पश्चिमी राजस्थान में लू चलने का अनुमान लगाया है.
बिहार के तापमान में 2 से 3 दिनों के अंदर 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि इस महीने गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. अगले दो-तीन दिनों में बारिश के आसार भी नहीं हैं. इस दौरान सुबह से ही तेज धूप निकलेगी और पछुआ हवा की वजह से तापमान चढ़ा रहेगा.
पटना और इसके आसपास के क्षेत्र लू की चपेट में रहेंगे. जून के पहले हफ्ते में मॉनसून से पहले की बारिश के आसार हैं.
मध्य प्रदेश में हवाओं का रुख पश्चिमी होने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी बढ़ गई है. वहीं, मौसम विभाग ने कई हिस्सों में लू चलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी कुछ घंटो में राज्य के राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, छिंदवाड़ा, खरगौन, शाजापुर, सिवनी, बालाघाट, खंडवा, बुरहानपुर आदि स्थानों पर लू चल सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)