Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Met Gala Photos: मेट गाला में आलिया भट्ट का डेब्यू, व्हाइट गाउन में बिखेरा जलवा

Met Gala Photos: मेट गाला में आलिया भट्ट का डेब्यू, व्हाइट गाउन में बिखेरा जलवा

Met Gala 2023: आलिया भट्ट का मेट गाला 2023 का ये लुक साल 1992 के सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर से प्रेरित था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Alia Bhatt Met Gala 2023 Debut.</p></div>
i

Alia Bhatt Met Gala 2023 Debut.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

advertisement

दुनिया की सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) का आगाज 1 मई की शाम हो गया है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. खासकर भारत की, क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करने जा रहीं थीं. ऐसे में अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि आलिया ने इस साल मेट गाला में अपना डेब्यू कर लिया है. वहीं इस इवेंट में आलिया व्हाइट गाउन पहनकर पहुंचीं.

आलिया का यह गाउन नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

आलिया ने इवेंट के लिए बॉलरूम व्हाइट पर्ल गाउन पहना. साथ ही आलिया ने अपने लुक को मैचिंग ग्लव्स और यूनिक ईयररिंग्स पहनकर पूरा किया. हेयर स्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस मिडल पार्टिंग के साथ बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

आलिया भट्ट का मेट गाला 2023 का ये लुक साल 1992 के सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर से प्रेरित है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

आलिया भट्ट ने इस व्हाइट गाउन के साथ मेट गाला में डेब्यू किया है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

आलिया भट्ट ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन लिखा, "कार्ल लेगेरफेल्ड: अ लाइन ऑफ ब्यूटी"

(फोटोः इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आलिया भट्ट ने आगे लिखा, "मैं हमेशा प्रतिष्ठित शनेल ब्राइड्स पर मोहित रही हूं. सीजन दर सीजन, कार्ल लागरफेल्ड की प्रतिभा सबसे इनोवेटिव और इंस्पायरिंग रही है. आज की रात मेरा लुक सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के शनेल ब्राइडल लुक से प्रेरित था. मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जो ऑथेंटिक लगे और मेड इन इंडिया हो. 100,000 मोतियों से बनी एंब्रॉयडरी की ये आउटफिट प्रबल गुरुंग की मेहनत का फल है. मुझे अपने पहले मेट गाला के लिए आपकी ये ड्रेस पहनकर बहुत गर्व हो रहा है."

(फोटोः इंस्टाग्राम)

बता दें कि इस बार मेट गाला 2023 की थीम फेमस फैशन डिजाइनर कार्ल लागरफेल्ड को समर्पित है. इस थीम को ‘कार्ल लेगरफेल्ड-ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ नाम दिया गया है. साल 2019 में ​कार्ल का निधन हो गया था. वहीं, मेट गाला का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया गया है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

आलिया भट्ट ने अपने मेट गाला लुक से पहले फैंस के लिए ये behind-the-scene तस्वीर शेयर की.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT