advertisement
उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के बीच नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा की योजना साजिशन बनाई गई. उन्होंने कहा, “इस घटना की मैं निंदा करता हूं और केंद्र सरकार इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. जो लोग इस घटना के जिम्मेदार हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
किशन रेड्डी ने कहा गृह मंत्रालय इस घटना की निगरानी कर रहा है और पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. कानून व्यवस्था को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने आगे कहा,
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थक और विरोधी गुटों के बीच झड़प के बाद तनाव पैदा हो गया है. इन इलाकों में भारी पथराव किया गया है, वहीं, मौजपुर में फायरिंग भी की गई.
इलाके में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए फ्लैग मार्च किया. साथ ही मौजपुर, करदमपुरी, चांदबाग और दयालपुर जैसे नॉर्थ ईस्ट इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट को 24 घंटे से अधिक समय से बंद है. रविवार शाम को ही मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया था. डीएमआरसी ने ट्वीट कर जानाकरी दी कि, 'जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर के एंट्री और एग्जिट बंद हैं' इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)