Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली से पैदल चला था MP के मुरैना का ये शख्स, आगरा में तोड़ा दम

दिल्ली से पैदल चला था MP के मुरैना का ये शख्स, आगरा में तोड़ा दम

रणवीर सिंह भी अपने घर जाने के लिए मजबूरी में दिल्ली से मध्य प्रदेश के मुरैना पैदल ही निकल गए थे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देशभर में कई राज्यों से प्रवासी मजदूर पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं
i
देशभर में कई राज्यों से प्रवासी मजदूर पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं
(फोटोः PTI)

advertisement

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

देशव्यापी लॉकडाउन के बाद देश के अलग-अलग महानगरों से प्रवासी मजदूर बड़ी तादात में अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े. इन्हीं लोगों में 39 साल के रणवीर सिंह भी अपने घर जाने के लिए मजबूरी में दिल्ली से मध्य प्रदेश के मुरैना पैदल ही निकल गए थे. लेकिन वो घर पहुंचते इससे पहले ही उत्तर प्रदेश के आगरा में उनकी मौत हो गई. रणवीर 27 मार्च शुक्रवार के दिन दिल्ली से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली के एक प्राइवेट रेस्तरां में होम डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले रणवीर की मौत आगरा में 200 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद हुई. तीन बच्चों के पिता रणवीर दिल्ली से पैदल ही मध्य प्रदेश जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक रणवीर पैदल चलते-चलते नेशनल हाइवे-2 के कैलाश मोड़ पर बेहोश होकर गिर पड़े थे.

सिकंदरा पुलिस स्टेशन के हाउस अफसर अरविंद कुमार ने बताया कि रणवीर को सड़क पर बेहोश देखकर एक स्थानीय दुकानदार संजय गुप्ता उनकी ओर दौड़े. अरविंद कुमार ने बताया-

“स्थानीय दुकानदार ने रणवीर को दरी पर लिटाया और उनके लिए चाय-बिस्किट लेकर आए लेकिन रणवीर ने सीने में दर्द की शिकायत की और अपने साले को फोन करके अपनी हालत के बारे में बताया. शाम साढ़े छह बजे के आसपास उनकी मौत हो गई. बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.”
अरविंद कुमार, पुलिस अफसर

मृतक के भाई राघवेंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रणवीर सिंह उनके बड़े भाई थे. वो दिल्ली से पैदल चलकर घर आ रहे थे. उनको सीने में दर्द महसूस हुआ और आगरा के पास उनकी मौत हो गई. उनकी 2 बेटियां हैं और एक बेटा है. इसके अलावा उनके घर में कोई नहीं है.

पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक बताया कारण

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक को उनकी मौत की वजह बताया गया है. हालांकि उनके 200 किलोमीटर लंबे सफर को देखते हुए पुलिस थकान को भी मौत की एक वजह मान रही है. जानकारी के मुताबिक रणवीर सिंह पिछले 3 साल से दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में काम कर रहे थे. रणवीर किसान  परिवार से आते हैं और वो अपने परिवार के लिए कमाई करने वाले एकमात्र सदस्य थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Mar 2020,06:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT