Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US ने कहा-एशिया में ला रहे सेना,स्वामी बोले-सलाहकार नहीं हथियार दो

US ने कहा-एशिया में ला रहे सेना,स्वामी बोले-सलाहकार नहीं हथियार दो

एशिया के लिए यूरोप से सेना कम कर रहा अमेरिका

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
एशिया के लिए यूरोप से सेना कम कर रहा अमेरिका
i
एशिया के लिए यूरोप से सेना कम कर रहा अमेरिका
(फोटो: PTI/Altered by Quint)

advertisement

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमेरिका, भारत समेत कई एशियाई देशों को चीन से बढ़ते खतरे को देखते हुए यूरोप में सेना कम कर रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री के इस बयान पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की प्रतिक्रिया आई है. स्वामी ने कहा कि भारत को सेना या एडवाइजरी नहीं, बल्कि हथियार चाहिए.

चीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस पर हमलावर सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, “हमें हथियार चाहिए और कुछ नहीं. कोई सेना या 'सलाहकार' नहीं प्लीज.”

कॉलमनिस्ट सुधींद्र कुलकर्णी ने भी ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अमेरिका को भारत और चीन के विवाद में नहीं पड़ना चाहिए. कुलकर्णी ने लिखा, "भारत-चीन के विवाद में न पड़ें. अमेरिका भारत के कंधों पर बंदूक रख कर न चलाए. अगर भारत को चीन से लड़ना है, तो वो अपने दम पर करेगा. अमेरिका अपने काम से काम रखे."

यूरोप से सेना घटा रहा अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका अपने सैनिकों को इस तरह तैनात कर रहा है कि वे जरूरत पड़ने पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का मुकाबला कर सकें. उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह बात कही.

पोम्पियो ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर सैनिकों की तैनाती की समीक्षा की जा रही है और इसी के तहत अमेरिका, जर्मनी में अपने सैनिकों की संख्या करीब 52 हजार से घटाकर 25 हजार कर रहा है.

पोम्पिओ ने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हमारी तैनाती ऐसी हो कि पीएलए (चीनी सेना) का मुकाबला किया जा सके. हमें लगता है कि यह हमारे समय की चुनौती है, और हम सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हमारे पास इससे निपटने के लिए सभी संसाधन (उचित) जगह पर मौजूद हों.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT