advertisement
भारत की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल (Amul) ने मंगलवार, 16 अगस्त को दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ाने का ऐलान किया. नए बदलाव 17 अगस्त से पूरे देश में लागू हो चुके हैं. अमूल द्वारा लिए गए फैसले के बाद देश भर की डेयरी कंपनियों ने दूध के दामों में जल्द ही बढ़ोतरी होने का संकेत दिया है. अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर में दूध के दामों में 2 रूपए की बढ़ोतरी की है.
मंगलवार, 16 अगस्त को अमूल के आधिकारिक बयान में कहा गया कि उन्होंने देश भर में ताजा दूध के खुदरा मूल्यों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, और यह बढ़ोतरी 17 अगस्त से प्रभावी होगी.
अमूल ने कहा कि एमआरपी में 4 प्रतिशत की मूल्य बढ़ोतरी हुई है, जो मुद्रास्फीति की मौजूदा दर से कम है. यह बढ़ोतरी दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में हुई वृद्धि की वजह से की जा रही है.
मौजूदा वक्त में 3.5 फीसदी फैट और 8.5 फीसदी एसएनएफ (सॉलिड-नॉट-फैट) वाले दूध का खरीद मूल्य करीब 33-36 रुपये प्रति लीटर है. इस तरह पुणे स्थित प्राईवेट डेयरी 'इंदापुर डेयरी एंड डेयरी प्रोडक्ट्स लिमिटेड' ने 5 अगस्त को किसानों को से लेने वाले दूध की कीमत 32 रुपये से बढ़ाकर 33 रुपये प्रति लीटर कर दी. यह डेयरी कंपनी 'सोनई' ब्रांड से दूध की खुदरा बिक्री करती है.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक 'इंदापुर डेयरी एंड डेयरी प्रोडक्ट्स लिमिटेड' के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दशरथ माने (Dasarath Mane) ने मूल्य बढ़ोतरी के लिए दूध के कलेक्शन में कमी को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि देश भर की डेयरी कंपनियां दूध कलेक्शन में 8-10 फीसदी की कमी दर्ज कर रही हैं. देश के ज्यादातर इलाकों में लगातार हुई भारी बारिश की वजह से हरे चारे की पैदावार कम हुई है. प्रोटीन और खनिज मिश्रण की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे मवेशियों के चारे की लागत बढ़ गई है. दशरथ माने ने आगे कहा कि
रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसीसी डेयरी कंपनी लैक्टालिस प्रभात (Lactalis Prabhat) के सीईओ राजीव मित्रा ने कहा कि महाराष्ट्र में उनके दैनिक दूध संग्रह में 10 फीसदी की गिरावट आई है. मौजूदा वक्त में डेयरी प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध का कलेक्शन कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)