Home News India UP: बाइक खरीदने के पैसे नहीं थे, बना डाली मिनी थार-दो भाईयों का अविष्कार|Photos
UP: बाइक खरीदने के पैसे नहीं थे, बना डाली मिनी थार-दो भाईयों का अविष्कार|Photos
Mini Thar In Lucknow : मिनी थार में चार्जिंग सिस्टम है और ये 3 घंटे में फुल चार्ज होती है.
तनुज पाण्डेय
भारत
Published:
i
UP: बाइक खरीदने के पैसे नहीं थे, बना डाली मिनी थार-दो भाईयों का अविष्कार
(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
Mini Thar In Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में दो भाइयों के खूब चर्चे हो रहे हैं. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद सूफियान नाम के ये दोनों भाई, जो कभी पैसों की कमी के कारण खुद के लिए बाइक भी नहीं खरीद पाए थे. लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि वो अब थार के मालिक बन गए हैं. दरअसल, सिराज और सूफियान ने मिलकर एक मिनी थार (Mini Thar) बना डाली. दोनों ने अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए इस मिनी थार को तैयार किया है.
मिनी थार की लागत 2 लाख 20 हजार रुपये है.
(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)
सूफियान ब्रदर्स ने मिनी थार का आविष्कार किया.
(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)
मिनी थार की स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है.
(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)
मिनी थार में चार्जिंग सिस्टम है और ये 3 घंटे में फुल चार्ज होती है.
(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लखनऊ की सड़कों पर दौड़ रही मिनी थार.
(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)
एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक मिनी थार से यात्रा की जा सकती है.
(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)
दोनों भाई सिद्धू मूसेवाला के फैन हैं और इसलिए उन्होंने गाड़ी पर उनकी फोटो लगाई है.