advertisement
टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू बढ़ गई है. सिल्वर मेडल जीतने वालीं मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के लिए कई ब्रांड्स लाइन लगाए हुए हैं. चानू ने 49 किलो वेटलिफ्टिंग इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला था. उनके सिल्वर मेडल ने उन्हें ब्रांड्स का फेवरेट बना दिया है.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चानू की मैनेजमेंट कंपनी IOS स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट को कई ब्रांड कंपनियों से ऑफर मिल रहे हैं. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, नीरव तोमर ने पब्लिकेशन से कहा, "हमें वीमेन्स हेल्थकेयर और न्यूट्रीशन, स्टील, टायर, ज्वेलरी ब्रांड और इंश्योरेंस कंपनी से सवाल मिले हैं."
चानू के ओलंपिक मेडल ने रातोंरात उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ा दी है. रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चानू अब प्रति विज्ञापन 1-1.25 करोड़ रुपये के लिए पिच कर सकती है, लेकिन उन्हें 50 लाख रुपये पर समझौता करना पड़ सकता है.
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चानू के पास अभी एडिडास और मोबिल ऑयल जैसे ब्रांड्स हैं.
मेडल जितने के बाद कई ब्रांड्स ने चानू की तारीफ की और डॉमिनोज ने तो मौके पर चौका मार दिया. चानू ने मेडल जीतने के बाद एक इंटरव्यू में पिज्जा खाने की ख्वाहिश जताई थी, जिसके बाद डॉमिनोज ने उन्हें जिंदगी भर के लिए मुफ्त पिज्जा की घोषणा कर दी. ये वादा निभाते हुए डॉमिनोज ने उनके घर पर पिज्जा भी डिलीवर किए.
भारतीय एथलीट्स अगर टोक्यो ओलंपिक्स में मेडल जीतकर लाते हैं, तो उन्हें सरकार की तरफ से बड़ा कैश प्राइज मिलेगा. द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से घोषित कैश प्राइज को मिला दें, तो मेडल जीतने वाले भारतीयों को जापान, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा कैश प्राइज मिलेगा.
इसके अलावा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा जैसे राज्यों ने गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपये तक के कैश प्राइज का ऐलान किया है.
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की स्पॉन्सरशिप में भी इस बार 40% तक उछाल आया है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 रियो ओलंपिक्स के मुकाबले, टोक्यो ओलंपिक्स के लिए कॉरपोरेट स्पॉन्सरशिप 40% ज्यादा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)