Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 मिशनरी ऑफ चैरिटी की नन ने कबूली बच्चे बेचने की बात  

मिशनरी ऑफ चैरिटी की नन ने कबूली बच्चे बेचने की बात  

गिरफ्तार नन सिस्टर कंसोलिया ने अपने बयान में कहा है कि उसने तीन बच्चों को बेचा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सिस्टर कंसोलिया ने कहा है कि उसने तीन बच्चों को बेचा है.
i
सिस्टर कंसोलिया ने कहा है कि उसने तीन बच्चों को बेचा है.
(फोटो: ANI)

advertisement

झारखंड की राजधानी रांची में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के बालाश्रय में नवजात बच्चों को बेचने के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मामले में गिरफ्तार हुई एक नन ने यह बात कबूल कर ली है कि उसने एक और नन के साथ मिलकर मिलकर बच्चे बेचे थे.

रांची पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए सिस्टर कंसोलिया ने कहा है कि उसने तीन बच्चों को बेचा है. इसके अलावा उसने एक बच्चे को बिना कोई रकम लिए किसी को दे दिया था.

खबर है कि नन ने 50-50 हजार रुपये में दो बच्चों, और तीसरे बच्चे को 1 लाख बीस हजार रूपए में बेचा था. मामला सामने आने पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बेचे गए तीन बच्चों को छापेमारी कर बरामद कर लिया है, जबकि एक बच्चे की तलाश जारी है.

“मैंने दो और बच्चों को बेचा है. मुझे नहीं पता कि वो बच्चे अभी कहां हैं.”
- सिस्टर कंसोलिया, नन

गुरुवार को इंडियन बिशप्स कांफ्रेंस के महासचिव बिशप थियोडोर मैस्करेनहास ने दावा किया था कि मदर टेरेसा की 'मिशनरीज आफ चैरिटी' बच्चों की खरीद-फरोख्त से जुड़े इस गिरोह में बिल्कुल भी शामिल नहीं है. अगर मिशनरी से जुड़े एक-दो लोग दोषी भी हैं, तो उनकी गलती के लिए पूरी मिशनरी को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए.

क्या है मामला?

पिछले दिनों रांची पुलिस ने मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी के बालाश्रय 'निर्मल ह्रदय' में नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त का खुलासा किया था. मामले में रांची पुलिस ने मिशनरी के दो नन और एक महिला कर्मचारी को  गिरफ्तार किया था. इन लोगों पर आरोप है कि वे कई नवजात बच्चों को बेच चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

280 बच्चों के रिकॉर्ड गायब मिले

रांची में मिशनरी ऑफ चैरिटी अपने कई होम्स से 280 महिलाओं द्वारा जन्म दिए गए नवजात बच्चों के रिकॉर्ड मुहैया कराने में नाकामयाब रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक संत मदर टेरेसा की ओर से स्थापित कई होम्स में साल 2015 से 2018 के बीच 450 गर्भवती महिलाओं को भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां से केवल 170 नवजात बच्चों का रिकॉर्ड मिला और बाकी 280 बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.

ये भी पढ़ें - खतरे में हैं दुनियाभर के बच्चे, सालाना 26 लाख नवजात की होती है मौत

सोर्स: IANS और न्यूज 18

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT