Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक और महिला पत्रकार बोली- 23 साल पहले MJ अकबर ने किया था मेरा रेप 

एक और महिला पत्रकार बोली- 23 साल पहले MJ अकबर ने किया था मेरा रेप 

एम जे अकबर पर एक और महिला पत्रकार का आरोप

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
एमजे अकबर
i
एमजे अकबर
(फोटो : द क्विंट)

advertisement

पूर्व विदेश राज्यमंत्री और बीजेपी सांसद एम जे अकबर पर एक और महिला पत्रकार ने रेप का आरोप लगाया है. अमेरिका में भारत की एक पत्रकार पल्लवी गोगोई ने अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के लेख में 23 साल पहले उनके साथ हुई उस दर्दनाक घटना का जिक्र किया है. पल्लवी ने लिखा है कि जब वो एशियन एज अखबार में काम करती थीं, तब एमजे अकबर उस अखबार के एडिटर थे. इसी दौरान उन्होंने पल्लवी के साथ बलात्कार किया.

पल्लवी लिखती हैं, अकबर एशियन एज अखबार के एडिटर इन चीफ थे. वो एक शानदार पत्रकार थे. लेकिन उन्होंने अपने पद और ओहदे का इस्तेमाल कर मेरा शिकार किया.

“मेरे जीवन की सबसे दर्दनाक यादें”

वॉशिंगटन पोस्ट में पल्लवी गोगोई ने लिखा है कि जो मैं मैं साझा करने जा रहा हूं वह मेरे जीवन की सबसे दर्दनाक यादें हैं. मैंने इसे 23 साल तक छिपाकर रखा.

पल्लवी के बयान के मुताबिक,

जब मैं 23 साल की थी तब मुझे एशियन एज अखबार के ओप-एड पेज का एडिटर बना दिया गया. लेकिन मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी. मेरी दोस्त तुषिता को अब भी याद है जब पहली बार अकबर ने मुझे प्रताड़ित किया. बात 1994 की है जब मैं उनके दफ्तर में ओप-एड पेज दिखाने के लिए गई. उनके ऑफिस का दरवाजा अक्सर बंद रहता था. उन्होंने मेरे बनाए ओप-एड पेज को देखा और मेरे काम की तारीफ की. तभी वो अचानक मुझे किस करने के लिए उठे. इसके बाद मेरे चेहरा शर्म से लाल हो गया. मैंने अपनी एक सहयोगी को इस पूरे घटना के बारे में बताया.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

“अकबर ने मुंबई में मेरा चेहरा नोच डाला”

पल्लवी ने आगे लिखा है कि इस घटना के कुछ महीनों बाद अकबर ने उन्हें एक मैगजीन लॉन्च करने के लिए मुंबई बुलाया. उन्होंने मैगजीन का लेआउट देखने के लिए ताज होटल के कमरे में बुलाया. इसी दौरान वो मुझे किस करने के लिए आगे बढ़े, मैंने उनका विरोध किया और उन्हें पीछे धकेल दिया. मैं भागने लगी तो उन्हें मेरा चेहरा नोच डाला. चहरे पर निशान का सवाल मेरे दोस्तों ने पूछा लेकिन मैंने उनसे झूठ बोला.

‘जयपुर में किया मेरा रेप’

पल्लवी अपने दर्द को याद करते हुए लिखती हैं,

<b>लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. इस घटना के बाद एक असाइनमेंट के लिए मुझे जयपुर जाना पड़ा. तब जयपुर के एक होटल में अकबर ने खबर पर चर्चा के लिए मुझे बुलाया था. इसी दौरान उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती की और होटल के कमरे में उन्होंने मेरे साथ रेप किया. हम दोनों के बीच काफी हाथापाई हुई, मैंने बचने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वो शारीरिक तौर पर मुझसे ज्यादा ताकतवर थे. उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरा रेप किया.”</b>

पल्लवी गोगोई ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के बजाय उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. पल्लवी के मुताबिक, “मैंने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया, क्या कोई मेरी बात पर भरोसा करता? मैंने खुद को ही दोषी मान लिया, मैं होटल के कमरे में गई ही क्यों थी?”

अकबर पर एक के बाद एक कई महिलाओं ने लगाए आरोप

बता दें कि एमजे अकबर पर करीब 20 महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. अकबर पर सबसे पहले पत्रकार प्रिया रमानी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्हें मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था. अकबर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की थी.

#MeToo | अकबर अदालत में बोले, रमानी के आरोपों से हुई बेइज्जती

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Nov 2018,11:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT