advertisement
पूर्व विदेश राज्यमंत्री और बीजेपी सांसद एम जे अकबर पर एक और महिला पत्रकार ने रेप का आरोप लगाया है. अमेरिका में भारत की एक पत्रकार पल्लवी गोगोई ने अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के लेख में 23 साल पहले उनके साथ हुई उस दर्दनाक घटना का जिक्र किया है. पल्लवी ने लिखा है कि जब वो एशियन एज अखबार में काम करती थीं, तब एमजे अकबर उस अखबार के एडिटर थे. इसी दौरान उन्होंने पल्लवी के साथ बलात्कार किया.
पल्लवी लिखती हैं, अकबर एशियन एज अखबार के एडिटर इन चीफ थे. वो एक शानदार पत्रकार थे. लेकिन उन्होंने अपने पद और ओहदे का इस्तेमाल कर मेरा शिकार किया.
वॉशिंगटन पोस्ट में पल्लवी गोगोई ने लिखा है कि जो मैं मैं साझा करने जा रहा हूं वह मेरे जीवन की सबसे दर्दनाक यादें हैं. मैंने इसे 23 साल तक छिपाकर रखा.
पल्लवी के बयान के मुताबिक,
पल्लवी ने आगे लिखा है कि इस घटना के कुछ महीनों बाद अकबर ने उन्हें एक मैगजीन लॉन्च करने के लिए मुंबई बुलाया. उन्होंने मैगजीन का लेआउट देखने के लिए ताज होटल के कमरे में बुलाया. इसी दौरान वो मुझे किस करने के लिए आगे बढ़े, मैंने उनका विरोध किया और उन्हें पीछे धकेल दिया. मैं भागने लगी तो उन्हें मेरा चेहरा नोच डाला. चहरे पर निशान का सवाल मेरे दोस्तों ने पूछा लेकिन मैंने उनसे झूठ बोला.
पल्लवी अपने दर्द को याद करते हुए लिखती हैं,
पल्लवी गोगोई ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के बजाय उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. पल्लवी के मुताबिक, “मैंने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया, क्या कोई मेरी बात पर भरोसा करता? मैंने खुद को ही दोषी मान लिया, मैं होटल के कमरे में गई ही क्यों थी?”
बता दें कि एमजे अकबर पर करीब 20 महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. अकबर पर सबसे पहले पत्रकार प्रिया रमानी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्हें मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था. अकबर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की थी.
#MeToo | अकबर अदालत में बोले, रमानी के आरोपों से हुई बेइज्जती
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)