Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा: कश्मीरी छात्रों को धमकाते स्थानीय लोगों का वीडियो वायरल

हरियाणा: कश्मीरी छात्रों को धमकाते स्थानीय लोगों का वीडियो वायरल

छात्रों को 24 घंटों में घर खाली करने की धमकी दे रहे हैं स्थानीय लोग

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कश्मीरी छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन करते स्थानीय लोग
i
कश्मीरी छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन करते स्थानीय लोग
वीडियो ग्रेब

advertisement

पुलवामा हमले के बाद देश भर में गुस्सा नजर आ रहा है. इस बीच कश्मीरी छात्रों को भी इस गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. हरियाणा से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें प्रदर्शन कर रहे लोग कश्मीरी छात्रों को घर खाली करने के लिए धमकाते नजर आ रहे हैं. प्रदर्शनकारी, मकान मालिकों को भी 24 घंटों में छात्रों से कमरा खाली करने की नसीहत भी दे रहे हैं.

वीडियो में जिन कश्मीरी छात्रों को संबोधित किया जा रहा है, वे महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी, मुलाना में पढ़ते हैं. पूरे प्रबंध के साथ नजर आते प्रदर्शनकारी लाउडस्पीकर से एनाउंस करते हुए वीडियो में कहते हैं-

मुलाना में पढ़ने वाले कश्मीरी युवक-युवतियों को 24 घंटे के अंदर अपने घरों से बाहर निकाल दें, आप ये मत भूलें कि आप बारूद के ढेर पर बैठे हैं. इनकी गतिविधियां गलत पाई गई हैं. ये आतंकियों के छोटे भाई हैं.

वीडियो में लोग कश्मीरी छात्रों पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने पुलवामा हमले के बाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में खुशी जताई थी. एनाउंसर आगे कहता है,‘गांव वाले कह रहे हैं कि 24 घंटे में इन्हें बाहर निकालें, अगर नहीं निकाला तो पंचायत और गांव वाले उस घर के आगे धरना देंगे. वो गांव का गद्दार होगा. देश का गद्दार होगा.’

पढ़ें ये भी: पुलवामा: सैनिकों को एयर लिफ्ट करना चाहती थी CRPF,नहीं मानी गई मांग

वीडियो में एनाउंसर कहीं भी इस बात का सबूत देता नजर नहीं आता कि किस तरह कश्मीरियों ने हमले के बाद खुशी मनाई. सोशल मीडिया पर लोगों ने हर कश्मीरी को आतंकी बताए जाने के इस पैटर्न पर नाराजगी और डर भी जाहिर किया. फहद शाह नाम के एक यूजर के मुताबिक, यूनिवर्सिटी का एक छात्र इतना डरा हुआ है कि वह घर से बाहर नहीं निकल रहा है.

केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

केंद्र ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए सभी राज्यों से कहा है कि वे अपने यहां रह रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुछ स्टूडेंट और नागरिकों के दूसरों राज्यों में खतरा महसूस करने की खबरें सामने आई थीं.

पढ़ें ये भी: पुलवामा: जन्मदिन के अगले दिन ही शहीद हो गए राजौरी के नसीर अहमद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Feb 2019,11:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT