Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TDP के 2 MP मोदी कैबिनेट में लेंगे शपथ- टीडीपी नेता का दावा, जानें कौन हैं दोनों?

TDP के 2 MP मोदी कैबिनेट में लेंगे शपथ- टीडीपी नेता का दावा, जानें कौन हैं दोनों?

टीडीपी के पूर्व सांसद ने दावा किया कि मोदी कैबिनेट में TDP के दो सदस्य शपथ लेंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>TDP के 2 MP मोदी कैबिनेट में लेंगे शपथ- टीडीपी नेता का दावा, जानें कौन हैं दोनों?</p></div>
i

TDP के 2 MP मोदी कैबिनेट में लेंगे शपथ- टीडीपी नेता का दावा, जानें कौन हैं दोनों?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Narendra Modi Oath-Taking Ceremony Live Updates: नरेंद्र मोदी 9 जून की शाम तीसरी बाद पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनका शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 पर होगा. शपथ लेने से पहले वो अपने कैबिनेट के होनेवाले मंत्रियों की लिस्ट सौंपेंगे. ऐसे में सबकी नजर मोदी सरकार 3.0 में कैबिनेट में किसको-किसको जगह मिलेगी, इसपर है. इसी बीच टीडीपी के पूर्व सांसद ने दावा किया कि मोदी कैबिनेट में TDP के दो सदस्य शपथ लेंगे.

श्रीकाकुला से तीन बार सांसद रहे किंजरापु राम मोहन नायडू (36) कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे और पहली बार सांसद बने डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी (48) राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

एक्स पर एक पोस्ट में, टीडीपी के पूर्व सांसद और उद्योगपति जयदेव गल्ला ने राम मोहन नायडू को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी और कहा, "नई एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में पुष्टि होने पर मेरे युवा मित्र राम मोहन नायडू को बधाई. आपकी ईमानदारी और विनम्र स्वभाव निश्चित रूप से देश के विकास में सहायक बनें. आपकी नई भूमिका के लिए आपको शुभकामनाएं"

इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि पेशे से डॉक्टर और इस चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक, चंद्र शेखर पेम्मासानी भी आज केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

कौन हैं राम मोहन नायडू?

TDP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री येरन नायडू के 36 वर्षीय बेटे राम मोहन नायडू किंजरपु, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में आज शपथ लेने के बाद सबसे कम उम्र के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बन जाएंगे. उन्होंने वाईएसआरसीपी के तिलक पेराडा को 3.2 लाख वोटों के अंतर से हराकर उत्तरी आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुला से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. वे टीडीपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी भी हैं.

उनके पिता स्वर्गीय के येरन नायडू, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता थे और वे पूर्व विधायक और सांसद भी रह चुके हैं. इसके साथ ही, वे 1996 और 1998 के बीच संयुक्त मोर्चा सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. उनके चाचा के अतचेनायडू तेक्काली से विधायक और टीडीपी राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं.

टीआईपी के MP राम मोहन नायडू किंजरपु ने कहा...

"...लंबे समय के बाद, TDP को एक केंद्रीय मंत्री मिलेगा, हमारी अभी तक कोई मांग नहीं है. हमारे रिलेशन इतने मजबूत हैं कि कोई टेंशन नहीं है. आपस में चर्चा करने के बाद हम आगे बढ़ेंगे. हम बहुत खुश हैं... हम पर केंद्र सरकार का पूरा ध्यान है... हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं होगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉ. चंद्रशेखर कौन हैं?

डॉ. चंद्र शेखर का परिवार दशकों से टीडीपी से जुड़ा है. उन्होंने इस बार पहली बार चुनाव लड़ा और वाईएसआरसीपी के किलारी वेंकट रोसैया को 3.4 लाख वोटों के अंतर से हराया है.

48 वर्षीय के चंद्रशेखर पेशे से डॉक्टर हैं और इसके साथ ही सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं, उनके परिवार के पास 5,785 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

उन्होंने 1999 में डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से एमबीबीएस किया था, डॉ. चंद्रशेखर ने 2005 में गेइजिंगर मेडिकल सेंटर, पेंसिल्वेनिया, यूएस से इंटरनल मेडिसिन में एमडी किया.

तेनाली के बुर्रिपालेम गांव के रहने वाले उनका परिवार लंबे समय से टीडीपी का समर्थक रहा है और उन्होंने इस बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगा था.

अमरावती, राजधानी शहर जिसे मनोनीत मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू विकसित करना चाहते हैं, डॉ. शेखर के गुंटूर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT