advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए शनिवार देर रात शहर के दौरे के लिए निकले. मोदी दो दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश आए हुए हैं. रविवार को पीएम मोदी मिर्जापुर जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ रवींद्रपुरी होते हुए सोनारपुरा, गोदौलिया, ज्ञानवापी होते हुए टाउनहाल पहुंचे. रंगीन रोशनी में नहाये टाउनहाल के पुरातन भवन की रौनक को निहारते हुए प्रधानमंत्री लोहटिया होते हुए कबीरचौरा पहुंचे.
मोदी ने पिपलानी कटरा तिराहे पर संत कबीर से जुड़े़ मूर्तिशिल्प को देखने के बाद वहां संगीतकारों के मोहल्ले में तैयार किए गए ‘हेरिटेज वाक' का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री इसके बाद लहुराबीर, तेलियाबाग होते हुए नदेसर स्थित दूरदर्शन टावर गए जहां से कैंट होते हुए अपने विश्राम स्थल डीजल रेल कारखाना (डीरेका) आ गए. पीएम मोदी के साथ इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने इस दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित विश्वनाथ मंदिर भी गए. यहां पहुंचकर उन्होंने मंदिर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन और पूजन किया. बीएचयू कैंपस में भी वो कुछ समय तक रहे.
ये भी पढ़ें- आजमगढ़ में PM मोदी के भाषण पर कांग्रेस का पलटवार
पीएम मोदी आज यानी रविवार को मिर्जापुर रवाना जायेंगे. शनिवार को प्रधानमंत्री ने शाम में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 937 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
ये भी पढे़ं-PM मोदी पर कांग्रेस का वार,‘जुमले नहीं, असल सवालों के जवाब दें’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)