प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ में दिए भाषण पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “हार के डर से अपना आपा खोए मोदी जी आज पसीना पोंछ-पोंछ कर समाज में नफरत व बंटवारे का जहर घोलते नजर आए. सच तो यह है कि कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी से बदले की आग में वो धृतराष्ट्र की तरह अंधे हो चुके हैं.”
जुमलों की किश्ती में सवार झूठों के सरदार मोदी जी अपनी नाकामियों के चलते घबराये व बौखलाए हुए हैं, प्रधानमंत्री पद की मर्यादा को दरकिनार कर वो आज राहुल गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर झूठ गढ़कर देश को बरगलाते व बहकाते नजर आए. पर वो जान लें कि गोडसे के उत्तराधिकारी कभी भी गाँधीवादी विचारधारा को नहीं हरा सकते.रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रवक्ता, कांग्रेस
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज जनता इन सवालों के जवाब चाहती थी:-
- 80 लाख करोड़ का कालाधन विदेशों से वापस कब आएगा ?
- 15-15 लाख रुपये खातों मे कब जमा करवाया जायेगा ?
- सालाना दो करोड़ रोजगार कब मिलेंगे ?
- डीजल और पैट्रोल के दाम कब घटेंगे ?
- किसान को न्याय कब मिलेगा ?
- दलित पर अत्याचार कब थमेगा ?
- सीमा पर प्रहार कब रुकेगा ?
- नारी पर वार कब रुकेगा ?
- अच्छे दिन कब आयेंगे ?
पीएम मोदी यूपी के दो दिन के दौरे पर हैं. उन्होंने आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि “कांग्रेस चाहती है कि तीन तलाक जारी रहे और मुस्लिम महिलाएं ऐसे ही मरती रहें. कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है, महिलाओं की नहीं.”
यूपी में इस महीने हैं कई कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है. 2019 के आमचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की नजर भले ही पूरे देश पर हो, लेकिन फोकस उत्तर प्रदेश पर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महीने के कार्यक्रमों पर नजर डालें तो ये बात साफ हो जाती है. जुलाई के बचे हुए दिनों में पीएम मोदी यूपी में चार रैलियां और करोड़ों रुपये की कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)