Home News India Monsoon: दिल्ली से लेकर हिमाचल तक बारिश, तस्वीरों में देखिए अलग-अलग शहरों का हाल
Monsoon: दिल्ली से लेकर हिमाचल तक बारिश, तस्वीरों में देखिए अलग-अलग शहरों का हाल
Monsoon Rains लगातार बारिशों से आई बाढ़ में हरोली क्षेत्र के एक गांव में लगभग 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
पंजाब के अमृतसर में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी
फोटो- PTI
✕
advertisement
उत्तर भारत में मॉनसून (Monsoon) का असर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई. गुरुवार, 6 जुलाई को दिल्ली-NCR में जमकर बदरा बरसे. जिससे उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर पानी भरने की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. हिमाचल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हुई है. ऊना में बारिश ने कहर बरपाया है.
दिल्ली में गुरुवार, 6 जुलाई, 2023 को सुबह-सुबह जमकर बारिश हुई, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया. बारिश के कारण ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा
फोटो- PTI
दिल्ली में बारिश की वजह से सड़कें पानी-पानी हो गई. जलभराव की वजह से कई जगहों पर जाम भी लग गया.
फोटो- PTI
यूपी में भी बारिश हो रही है. बुधवार को लखनऊ में जमकर बारिश हुई. इस दौरान स्कूली बच्चे मस्ती करते दिखे.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यूपी के फतेहपुर में भारी की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई इलाके डूब गए हैं. घरों में फंसे लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.
फोटो- PTI
पंजाब में भी भारी बारिश हुई है. जालंधर में बुधवार, 5 जुलाई को हुई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
फोटो- PTI
अमृतसर में भी बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. सड़कों पर पानी भर गया है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से स्कूली बच्चे बारिश में साइकिल चला रहे हैं.
फोटो- PTI
हिमाचल प्रदेश के ऊना में बारिश ने कहर बरपाया है. हरोली क्षेत्र में बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से कुछ घरों को नुकसान हुआ है तो वहीं कई वाहन भी बह गए हैं.