advertisement
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है. 8 जुलाई को दिन में कई जगह आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में रविवार को आसमान में बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को ही दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून आ चुका है. यहां मानसून 6 दिन की देरी से पहुंचा है. आगे आने वाले 10 से 15 दिनों में बारिश के रुक-रुककर होने के आसार हैं. 10 जुलाई के बाद तेज बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में अच्छी बारिश होने के आसार हैं जो अगले दो दिन मंगलवार और बुधवार तक जारी रह सकता है.
एक्यूवेदर की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली में सोमवार रात को तेज हवाओं के साथ तेज बारिश के आसार हैं और मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
पिछले 24 घंटो में दिल्ली के कई इलाकों में हुई थोड़ी-बहुत बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और अगले 10 से 15 दिनों तक दिल्ली में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इस महीने में करीब 15 दिनों तक बारिश हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)