advertisement
उत्तर प्रदेश(UP) के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से एक किलो मीटर दूर गोविंदनगर आउटर पर लगातार दो ट्रेनों में लूट की गई. गाड़ी नंबर (1420) फैजाबाद दिल्ली ट्रेन में बीती रात 1:52 पर दबंगों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दे दिया. तीन दबंगों ने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर और हाथ में चाकू लेकर भीम सिंह नामक युवक के साथ लूटपाट की. उसके महज 50 मिनट बाद ही लुटेरों ने उसी घटनास्थल पर गाड़ी नंबर (14650) लाल कुआं अमृतसर एक्सप्रेस में लुटेरों ने दो लोगों के साथ लूट की दूसरी घटना को अंजाम दिया.
इस संबंध में जनाकारी देते हुए सीओ देवी दयाल का कहना है कि, फैजाबाद एक्सप्रेस में 1 बजकर 52 मिनट पर पहली घटना हुई है. यात्रियों ने बताया गया है कि 3 लड़के वहां पर काला कपड़ा मास्क लगाए हुए थे और चाकू और तलवार ले रखी थी. उन्होंने यात्री भीम सिंह से 3 मोबाइल 3 हजार पांच सौ रुपए एक पर्स जिसमें 2 हजार रुपए थे, लूट लिए थे. उसके बाद दूसरी घटना पहली घटना से लगभग 50 मिनट बाद उसी घटनास्थल पर लाल कुआं टू अमृतसर में हुई है. जिसमें 2 लोगों के साथ लूटपाट की गई.
उनका कहना है कि मेरे हाथ से कंगन और दो सोने की बाली, झुमकी इत्यादि समान गायब हुआ है. पुलिस को सूचना 8 मिनट बाद ही मिल गई थी. इंस्पेक्टर मुरादाबाद आ गए थे. जब पुलिस पहले घटनास्थल पर थी तो लुटेरों ने थोड़ी दूरी पर ही दूसरी लूट को अंजाम दे दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)