Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुरादाबाद दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषित शहर, ढाका पहले पायदान पर

मुरादाबाद दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषित शहर, ढाका पहले पायदान पर

दुनिया के टॉप 15 सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषित शहरों में से तीन भारत के हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुरादाबाद दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषित शहर, ढाका पहले पायदान पर</p></div>
i

मुरादाबाद दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषित शहर, ढाका पहले पायदान पर

फोटो- altered by quint  

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) शहर को ध्वनि प्रदूषण के मामले में विश्व में दूसरे नंबर पर रखा गया है. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Programme) की नई रिपोर्ट - जो विश्व स्तर पर ध्वनि प्रदूषण पर दिलचस्प खुलासा करती है, उस रिपोर्ट ने मुरादाबाद को दुनिया के सबसे शोर वाले शहरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा है.

शुरुआती 4 शहर दक्षिण एशिया से, भारत के पांच शहर लिस्ट में शामिल

पहले स्थान की बात की जाए तो बांग्लादेश के ढाका को पहला स्थान दिया गया है. वहीं पाकिस्तान के इस्लामाबाद को तीसरे स्थान पर रखा गया है. जबकि बांग्लादेश का राजशाही चौथे पायदान पर है, यानी कुल मिलाकर सबसे ज्यादा शोर वाले शुरुआती चार शहर, दक्षिण एशियाई देशों से ही हैं. अन्य भारतीय शहर जिन्होंने इस लिस्ट में शामिल किया गया है, उनमें दिल्ली, कोलकाता, बंगाल का आसनसोल और जयपुर शामिल हैं.

डब्ल्यूएचओ के निर्देशों के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि तय मापदंडो के आधार पर शोर की सीमा बाहरी आवासीय क्षेत्रों के लिए 55 डीबी (डेसिबल) LEC और कमर्शियल इलाकों के लिए 70 डीबी LEC है, इसमें वह इलाके भी शामिल है जहां ट्रैफिक का शोर शामिल होता है.

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में शोर का स्तर 83 डीबी, कोलकाता और आसनसोल में 89 डीबी और जयपुर में 84 डीबी पाया गया है. दुनिया के टॉप 15 सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषित शहरों में से तीन भारत के हैं.

भारत के सबसे बड़े निर्यात केंद्रों में से एक मुरादाबाद में 114 डीबी का शोर स्तर दर्ज किया गया है. दक्षिण-एशियाई देश, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल शामिल हैं, सबसे ज्यादा ध्वनि-प्रदूषित वाले क्षेत्र है जबकि यूरोप और लैटिन अमेरिका के इलाके सबसे शांत हैं.

दुनिया के 15 सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution) वाले शहर

  1. ढाका (बांग्लादेश) - 119 डीबी

  2. मुरादाबाद (भारत) - 114 डीबी

  3. इस्लामाबाद (पाकिस्तान) - 105 डीबी

  4. राजशाही (बांग्लादेश) - 103 डीबी

  5. हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम) - 103 डीबी

  6. इबादान (नाइजीरिया) - 101 डीबी

  7. कुपोंडोल (नेपाल) - 100 डीबी

  8. अल्जीयर्स (अल्जीरिया) - 100 डीबी

  9. बैंकॉक (थाईलैंड) - 99 डीबी

  10. न्यूयॉर्क (यूएस) - 95 डीबी

  11. दमिश्क (सीरिया) - 94 डीबी

  12. मनीला (फिलीपींस) - 92 डीबी

  13. हांगकांग (चीन) - 89 डीबी

  14. कोलकाता (भारत) - 89 डीबी

  15. आसनोल (भारत) - 89 डीबी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Mar 2022,12:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT