UP: मुरादाबाद के मंदिर में मिली महंत की लाश

महंत रामदास रामगंगा प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य भी थे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
null

advertisement

मुरादाबाद में एक महंत की असामान्य स्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. शनिवार दोपहर को महंत रामदास महाराज की लाश गलशहीद पुलिस स्टेशन के असलतपुरा इलाके के एक मंदिर में मिली.

घटना के बाद बड़ी संख्या में संत और महंत इकट्ठा हो गए और उन्होंने मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे बंद कर दिया. यह लोग मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने महंत रामदास महाराज की मौत में किसी तरह की साजिश होने से इंकार किया है. पर पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी.

ऐसा लगता है कि महंत की मौत प्राकृतिक वजहों से हुई है, क्योंकि उनके शरीर पर कोई भी निशान नहीं मिले हैं. लेकिन ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत की असली वजह का पता चल पाएगा. रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे.

पुलिस द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिलाए जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रास्ता छोड़ दिया और रास्ता दोबारा चालू हो गया.

रामदास महाराज अपनी उम्र के छठवें दशकम में चल रहे थे. वे रामगंगा प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य भी थे और खुलकर जिले में अवैध खनन की गतिविधियों का विरोध करते थे. वह इस सिलसिले में हाईकोर्ट में एक केस भी लड़ रहे थे.

पढ़ें ये भी: CSK Vs DC | धवन का विकेट अहम था, फील्डर्स ने की गलतियां: धोनी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT