Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 चिन्मयानंद के कॉलेज में पढ़ाती हैं आरोप लगाने वाली छात्रा की मां

चिन्मयानंद के कॉलेज में पढ़ाती हैं आरोप लगाने वाली छात्रा की मां

आश्रम के कॉलेजों में से एक में पोस्ट ग्रेजुएशन की एक छात्रा ने चिन्मयानंद के ऊपर रेप का आरोप लगाया है

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
आश्रम के कॉलेजों में से एक में पोस्ट ग्रेजुएशन की एक छात्रा ने चिन्मयानंद के ऊपर रेप का आरोप लगाया है
i
आश्रम के कॉलेजों में से एक में पोस्ट ग्रेजुएशन की एक छात्रा ने चिन्मयानंद के ऊपर रेप का आरोप लगाया है
(फोटो: PTI)

advertisement

जिस छात्रा ने बीजेपी नेतास्वामी चिन्मयानंद के ऊपर रेप के आरोप लगाए हैं, उसकी मां चिन्मयानन्द के ही आश्रम की ओर से चलाए जाने वाले एक कॉलेज में पढ़ाती हैं. स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार के आरोपों की जांच कर रही पुलिस टीम ने गुरुवार को आश्रम द्वारा संचालित एक कॉलेज में कथित पीड़िता की मां की नियुक्ति से संबंधित रिकॉर्ड हासिल किए.

मुमुक्षु आश्रम के प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाने वाली छात्रा की मां को मुमुक्षु आश्रम द्वारा संचालित स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज में इसी साल मई महीने में एक शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था. कॉलेज के प्रिंसिपल ने मामले की जांच कर रहे एसआईटी को संबंधित दस्तावेज सौंप दिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आश्रम के कॉलेजों में से एक में पोस्ट ग्रेजुएशन की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्रीचिन्मयानंद ने उसके साथ एक साल तक बलात्कार और “शारीरिक शोषण” किया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गठित SIT द्वारा मामले की जांच की जा रही है.   

अस्पताल से वापस घर लौटे चिन्मयानंद

अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती चिन्मयानंद को बुधवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में रेफर किया गया था. लेकिन उनके वकील ओम सिंह के मुताबिक उन्होंने अपना आयुर्वेदिक इलाज करवाने के लिए अपने दिव्य धाम निवास पर लौटने का फैसला किया. सरकारी अस्पताल में भर्ती होने पर 72 वर्षीय चिन्मयानन्द को डायबिटीज, लूज मोशन और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई थी. अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, 'उनकी ज्यादा उम्र और अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं को देखते हुए, हमने उन्हें लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में रेफर किया. उन्होंने शाहजहांपुर अस्पताल में कई टेस्ट करवाए, जहां चार डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी स्थिति पर नजर राखी थी.

ये भी पढ़ें - चिन्मयानंद मामला: SIT बोली, अभी केस की कड़ियां जोड़ रहे

मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के बाद पीड़ित छात्रा ने चिन्मयानंद की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा है कि अगर सरकार उसके मरने का इंतजार कर रही है तो वह आत्मदाह कर लेगी.

एसआईटी के प्रमुख इंस्पेक्टर जनरल नवीन अरोड़ा ने कहा कि एक मोबाइल फोन और छात्रा द्वारा दी गई एक पेन ड्राइव फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है. पेन ड्राइव में 43 वीडियो क्लिप हैं. छात्रा के मुताबिक ये क्लिप उसके आरोपों को साबित करती है. पुलिस ने इससे पहले चिन्मयानंद के खिलाफ छात्रा के पिता की शिकायत पर आपराधिक धमकी और अपहरण का मामला दर्ज किया था. बाद में, छात्रा ने उन पर बलात्कार और "शारीरिक शोषण" का भी आरोप लगाया. एसआईटी ने उन दो कॉलेजों के प्रिंसिपल से भी पूछताछ की, जहां छात्रा ने हाल के वर्षों में पढ़ाई की थी.

(इनपुट-PTI)

ये भी पढ़ें - चिन्मयानंद केस: प्रियंका गांधी बोलीं- उन्नाव केस दोहरा रही सरकार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Sep 2019,04:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT