ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिन्मयानंद केस: प्रियंका गांधी बोलीं- उन्नाव केस दोहरा रही सरकार

स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के लगे हैं आरोप

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व सांसद और केंद्र की वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने आत्महत्या की चेतावनी दी है. पीड़िता ने पूछा कि आखिर कब पुलिस चिन्मयानंद पर कार्रवाई करेगी और कब तक उसे गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने पूछा है कि सरकार किस बात का इंतजार कर रही है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस बात का इंतजार कर रही है सरकार?

शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़िता ने सरकार को पूछा कि "आखिर वो किस बात का इंतजार कर रहे हैं? मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होने के बाद भी अभी तक रेप की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. वहीं अभी तक चिन्मयानंद की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. अगर सरकार चाहती है कि मैं खुद ही मर जाऊं तो खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लूंगी."

शाहजहांपुर के इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा सरकार और पुलिस की लापरवाही व आरोपी को सरंक्षण दिए जाने का हश्र सबके सामने है. अब भाजपा सरकार और उप्र पुलिस शाहजहाँपुर मामले में वही दुहरा रही है. पीड़िता भय में है. लेकिन भाजपा सरकार पता नहीं किस चीज का इंतजार कर रही है.”

स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के लगे हैं आरोप
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिता ने कहा, वकीलों से करेंगे बात

पीड़िता के पिता का कहना है कि विशेष जांच दल (एसआईटी) भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दे रहा है. ऐसे में वह अपनी बेटी और बेटे के साथ वकीलों से परामर्श करेंगे. इस बीच चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने बताया कि चिन्मयानंद के स्वास्थ्य में हल्का सा सुधार हो गया है इसीलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है.

उधर वायरल वीडियो में पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के प्रकरण में पीड़िता से चर्चा करते हुए दिखने वाले संजय सिंह और उनके दो साथियों को एसआईटी ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया था, जिन्हें अभी तक अपने पास ही रोक रखा है. एसआईटी ने स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय जिस जमीन पर बना है, उसके अभिलेख, खसरा खतौनी आदि मांगे हैं. इसके अलावा कुछ छात्रों का शैक्षिक रिकार्ड भी मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

पूर्व सांसद और केंद्र की वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके चिन्मयानंद पर शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने "उत्पीड़न और कई लड़कियों के जीवन को तबाह करने" का आरोप लगाया गया है. छात्रा ने ये दावा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक वीडियो क्लिप में किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×