advertisement
नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद भारी भरकम चालान काटने का सिलसिला जारी है. ट्रैफिक पुलिस को देखते ही रूल तोड़ने वालों के होश उड़ रहे हैं. 1 सितंबर से लेकर अभी तक कई दिलचस्प मामले सामने आए हैं. लेकिन चालान को लेकर अब एक अनोखा मामला दिल्ली से सामने आया है. यहां एक युवक को चालान काटे जाने पर इतना गुस्सा आया कि उसने पुलिसकर्मियों के सामने ही अपनी बाइक में आग लगा दी.
दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक को रोका. पुलिस को शक हुआ कि युवक शराब पीकर बाइक चला रहा है. एल्कोमीटर से चेक किया गया तो एल्कोहल पाया गया. इसके बाद पुलिस ने नए नियम के तहत युवक को 10 हजार का चालान थमा दिया.
चालान काटने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी युवक की इस हरकत से हैरान थे. युवक के अपनी बाइक को आग के हवाले करने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद लोकल पुलिस को मौके पर बुलाया गया और उसे उनके हवाले कर दिया गया. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और खाक हो चुकी बाइक की आग बुझाई गई. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. युवक का नाम राकेश बताया जा रहा है.
जबसे मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 लागू हुआ है, रोजाना कोई न कोई चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. कई लोगों के हजारों रुपये के चालान काटे जा रहे हैं. कई ऐसे भी चालान हुए हैं जिसमें गाड़ी की कीमत का लगभग दोगुना चालान काट दिया गया. हरियाणा के गुरुग्राम से कुछ ही दिन पहले एक मामला सामने आया था, जिसमें 15 हजार रुपये की स्कूटी का चालान 23 हजार रुपये का किया गया. वहीं ओडिशा के भुवनेश्वर में एक शख्स ने 25 हजार में ऑटो रिक्शा खरीदा था, लेकिन ट्रैफिक रूल तोड़ने पर उसका 47,500 रुपये का चालान कट गया. ऐसी खबरें सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर भी खूब मजे ले रहे हैं. वहीं कई संगठन अब इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)