Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्लाइमेट चेंज से माउंट एवरेस्ट के हजारों साल पूराने ग्लेशियर पर जमी बर्फ पिघली

क्लाइमेट चेंज से माउंट एवरेस्ट के हजारों साल पूराने ग्लेशियर पर जमी बर्फ पिघली

साउथ कोल नाम का ग्लेशियर पिछले 25 सालों में 55 मीटर यानी 180 फीट तक पिघल गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>माउंट एवरेस्ट</p></div>
i

माउंट एवरेस्ट

फोटो- Pixabay

advertisement

एक नई स्टडी में पता चला है कि पिछले तीन दशकों में जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के कारण माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) के शिखर के पास हजारों सालों से बने हुए एक ग्लेशियर पर बर्फ पिघल रही है. जिससे वो ग्लेशियर सिकुड़ा दिख रहा है.

प्रतिष्ठित जर्नल 'नेचर' में छपी यह स्टडी बताती है कि माउंट एवरेस्ट पर मौजूद साउथ कोल ग्लेशियर पिछले 25 सालों में 55 मीटर यीनी 180 फीट तक पिघल गया है. इसका मतलब ये है कि जितने दिनों में यहां पर बर्फ बनी, उसकी तुलना में ये लगभग 80 गुना तेजी से पिघल गई.

कार्बन डेटिंन की मेथड से पता लगा है कि यह 2000 साल पुराना है. वहीं नेशनल ज्योग्राफिक से बातचीत में प्रमुख वैज्ञानिक पॉल मेवेस्की ने बताया कि, "इस दर से अगर यह पिघलेगा तो शायद कुछ दशकों के अंदर ही गायब हो जाएगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि हिमालय के ग्लेशियर पहाड़ों और घाटियों के आसपास रहने वाले लगभग दो अरब लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण जल का स्रोत है. संयुक्त राष्ट्र के जलवायु वैज्ञानिकों के अनुसार, दुनिया भर में लाखों लोग पहले से ही जलवायु परिवर्तन के पानी से संबंधित प्रभावों से जूझ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT