advertisement
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) कक्षा 12वीं में साइंस-मैथ्स ग्रुप में श्योपुर की प्रगति मित्तल ने टॉप किया है. प्रगति ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं. प्रगति ने बताया कि वो औसतन केवल 4-5 घंटे पढ़ाई किया तकती है. साथ ही प्रगति ने ये भी कहा कि कम अंक हासिल करने वालों को इस बात का तनाव नहीं लेना चाहिए या दबाव महसूस नहीं करना चाहिए.
प्रगति ने कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों के लिए भी संदेश दिया है. प्रगति ने कहा कि जिनको कम अंक मिले हैं वो इस बात का तनाव न लें यानि वे डिप्रेस ना हो. आगे मेहनत करें.
प्रगति ने कहा वो औसतन 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, टीचर्स और अपने भाई को दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)