advertisement
मध्य प्रदेश में जल्द ही ‘कलेक्टर’ पद का नाम बदलकर ‘डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर' किया जा सकता है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि ‘कलेक्टर’ पद का नाम ‘डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर' होना चाहिए और इस बारे में विचार चल रहा है.
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले छिन्दवाड़ा के दौरे पर आये कमलनाथ ने संभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा-
इससे पहले, मुख्यमंत्री बनने के बाद वह भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कह चुके हैं कि कलेक्टर पद का नाम ठीक नहीं है. यह अंग्रेजों के समय से चला आ रहा है और आज के जमाने में इस पद के हिसाब से ठीक शब्द नहीं है.
जानकारों का मानना है कि देश में ब्रिटिश राज के दौरान भारत के पहले गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स ने साल 1772 में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पद की शुरूआत हुई थी. उस दौरान इंडियन सिविल सर्विसेज के सदस्य ही डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर हुआ करते थे, जबकि देश की आजादी के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ही डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बनते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)