advertisement
सोमवार को प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में अब तक कुल 45 मकानों-दुकानों पर एक्शन लिया गया है. कुछ क्षेत्र में 16 मकान और 29 दुकानें तोड़ी गई. मोहन टॉकीज खरगोन में चार मकान और तीन दुकानों पर बुल्डोजर चला. खसखस बाड़ी क्षेत्र खरगोन में 12 मकान और 10 दुकानों पर कार्रवाई की गई. गणेश मंदिर के पास खरगोन में एक दुकान सहित कुल 16 इमारतें, औरंगपुरा खरगोन में तीन दुकानें तोड़ी गई. तालाब चौक खरगोन में 12 दुकानें तोड़ी गई.
प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई पर जिला कलेक्टर ने कहा था कि अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है, लेकिन गृह मंत्री के बयान इसके अलर्ट हैं.
11 अप्रैल को इंदौर कमिश्नर ने ट्वीट किया, जिसमें इंदौर संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा ने बताया कि, "जिन लोगों ने नुकसान किया है, उनसे भरपाई करवाई जाएगी, दंगे और उपद्रव के मामले में सरकार की जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है. अब तक 84 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कार्यवाही निरंतर जारी है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)