ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम नवमी पर गुजरात से महाराष्ट्र तक..कई राज्यों में हिंसा, एक की मौत-कई घायल

MP के खरगोन जिले के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा तो गुजरात में हुई हिंसा पर 1 की मौत हुई

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में राम नवमी (Ram navmi) के मौके पर जगह-जगह हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी की खबरें सामने आई हैं. मध्यप्रदेश के खरगोन, बड़वानी समेत अन्य जगहों के अलावा, गुजरात, झारखंड, मुंबई यहां तक की दिल्ली के जेएनयू में भी मारपीट हुई जिसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में तीन जगहों पर लगा कर्फ्यू

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कुछ हिस्सों में राम नवमी पर हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा, साथ ही भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती भी कर दी गई है. वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, बड़ी संख्या में भीड़ के जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है.

रामनवमी पर निकल रहे जुलूस के तालाब चौक पहुंचने पर जुलूस में बज रहे गाने को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति जताई. इसके बाद मामला आगे बढ़ा और पथराव शुरू हो गया.

इसके अलावा बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर सेंधवा में राम नवमी पर ग्राम मडगांव से डीजे के साथ आ रही शोभायात्रा पर पथराव हो गया. इसके बाद अफरातफरी मच गई.

कुछ दुकानों और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए. वहीं दो बाइक जलाई गई. पथराव के दौरान एक पुलिस अफसर सहित अन्य लोग भी घायल हुए है.

पश्चिम बंगाल में 17 लोग गिरफ्तार, RAF तैनात

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में राम नवमी जुलूस के दौरान काफी बवाल हुआ. स्थानीय पुलिस ने जुलूस में हिस्सा लेने वाले लोगों को कानून का पालन करने को कहा और मस्जिद के सामने से मार्च न निकालने की सलाह दी थी. लेकिन लोगों ने इनकार किया और पुलिस बैरिकेडिंग हटाकर अपना रास्ता बना लिया. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों ने पथराव भी किया है.

हावड़ा में भी राम नवमी जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इसमें कई लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर है. कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई. पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. स्थिति को काबू में लाने के लिए काफी वक्त लगा.

मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पूरे प्रकरण में 10 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के आणंद जिले में हिंसा, एक की मौत

गुजरात के आणंद जिले के खंभात और साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में भी रामनवमी के मौके पर दो गुट आपस में भिड़ गए. अधिकारियों के मुताबिक दोनों जगहों पर पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई और स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा.

खंभात के पुलिस अधीक्षक ने कहा, "जिस जगह पर राम नवमी के जुलूस के दौरान दो समूह आपस में भिड़े, वहां से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है."

साबरकांठा के हिम्मतनगर में वाहनों और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. साबरकांठा के पुलिस प्रमुख विशाल वाघेला ने कहा, "हाथापाई के दौरान कुछ लोगों पर पथराव किया गया है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड के लोहरदगा और बोकारो में आगजनी और तोड़फोड़

झारखंड में लोहरदगा में कुजरा की ओर से रामनवमी की शोभायात्रा आ रही थी, तभी कब्रिस्तान के पास दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने नारेबाजी नहीं करने के लिए कहा. लेकिन मामला आगे बढ़ने के बाद कुछ शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पथराव शुरू हो गया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए.

मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक पथराव के बाद उपद्रवियों ने दो घरों और मेले में लगे ठेले, मिठाई की दुकान, एक पिकअप वाहन और 10 बाइक में आग लगा दी.

उधर, बोकारो जिले के बेरमो थाना इलाके के फुसरो राजाबेड़ा में करीब दो दर्जन युवक बाइक पर सवार होकर राम नवमी जुलूस में शामिल होने जा रहे थे. तभी उनपर पथराव कर दिया गया. इस घटना में तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना है. लेकिन SDO ने स्थिति को काबू में कर लिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ लोग जाति के नाम पर दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं- महाराष्ट्र के गृह मंत्री

राम नवमी पर मुंबई के मानखुर्द इलाके में कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया. रात में 20 से 25 गाडियों में कुछ 15-20 उत्पातियों ने तोड़फोड़ की और फरार हो गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने बाद कई लोग इसे 2 समुदाय के बीच दंगे का नाम देने लगे हैं.

हालांकि पुलिस ने अभी दो समुदाय के बीच अनबन की बात की पुष्टी नहीं की है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा है कि कुछ लोग जाति के नाम पर दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वो इसका फायदा उठा सकें. मुंबई समेत महाराष्ट्र में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर दो धर्म के बीच इस तरह से मतभेद पैदा करने की कोशिश की जा रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU में नॉनवेज परोसने पर बवाल के बाद मारपीट

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में नॉनवेज बनने और परोसने पर हंगामा हुआ. कैंपस में छात्रों के बीच मारपीट भी हुई. मामला कावेरी छात्रावास का है. जेएनयूएसयू (JNUSU) की पूर्व उपाध्यक्ष सारिका ने बताया कि लगभग 50-60 छात्र-छात्राएं घायल हुए है.

छात्र संघ आइसा के मुताबिक, हॉस्टल में डिनर के लिए चिकन बन रहा था, तभी ABVP के छात्र आए और गुंडागर्दी शुरू कर दी. आम छात्रों के विरोध करने पर वो मारपीट पर उतारू हो गए. जिसमें कुछ छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. एबीवीपी के मुताबिक, लेफ्ट ने नॉनवेज का मुद्दा उछाला. लेफ्ट जबरन ABVP को इस मामले से जोड़ने की कोशिश कर रहा है. वामपंथियों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और आम छात्रों पर हमला किया है.

हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने लेफ्ट विंग के छात्रों की शिकायत पर ABVP के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है उधर ABVP भी इस मामले पर सोमवार, 11 अप्रैल को शिकायत दर्ज करने वाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×