advertisement
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में ट्रेनिंग के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. वहीं को-पायलट घायल हो गया है. 5 जनवरी की रात विमान एक मंदिर से टकराया.
ये घटना रीवा (Rewa) जिले के चोरहटा के उमरी गांव के पास की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार, 5 जनवरी की रात मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक विमान कथित तौर पर एक मंदिर और पेड़ से टकरा जाने से एक पायलट की मौत हो गई और को-पायलट घायल हो गया है.
हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक पायलट की पहचान कप्तान विमल कुमार के रूप में की गई है, जो अपने ट्रेनी पायलट सोनू यादव को ट्रेंनिंग दे रहा था और इसी दौरान विमान पेड़ और मंदिर के गुंबद से टकरा गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)