ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: खंडवा में थप्पड़ मार 10 साल के बच्चे से लगवाए जय श्री राम के नारे,FIR दर्ज

Madhya Pradesh: आरोप है कि जब पांचवीं क्लास के छात्र ने नारे नहीं लगाए तो आरोपी युवक ने उसे थप्पड़ मारे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa, Madhya Pradesh) जिले में 10 साल के छोटे बच्चे से जय श्री राम का नारा (Jai Shree Ram) लगवाने के लिए कथित रूप से मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि जय श्री राम का नारा नहीं लगाने पर बालक के गाल पर थप्पड़ मारे गए. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बच्चे के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

यह मामला खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र का है. दर्ज शिकायत के अनुसार पांचवीं का छात्र ट्यूशन के लिए जा रहा था तभी रास्ते में 22 साल एक युवक ने रास्ते में रोककर उससे जय श्री राम बोलने के नारे लगाने का कहा. आरोप है कि जब बच्चे ने नारे नहीं लगाए तो युवक ने उसे थप्पड़ भी मारे. आखिर में जब डरकर बच्चे ने जय श्री राम बोल दिया तो उसे छोड़ दिया गया.

पीड़ित 10 वर्षीय बालक प्राइवेट स्कूल में पांचवीं क्लास का छात्र है. बुधवार, 29 दिसंबर की शाम वह अपने घर से ट्यूशन लेने के लिए निकला था. आरोप है कि उस समय रास्ते में आरोपी अजय उर्फ राजू ने उसे पकड़कर जबरन जय श्री राम के नारे लगवाए.

पीड़ित के परिजन के अनुसार बच्चा नवोदय विद्यालय की तैयारी कर रहा है और उसके एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी के लिए ही वह ट्यूशन जा रहा था. आरोपी बालक को जानता था.

लोहे के बक्से बेचने वाली एक छोटी सी दुकान चलाने वाले लड़के के पिता ने क्विंट को बताया:

"मेरा बेटा (नाम नहीं दिया गया) ट्यूशन के लिए गया था लेकिन आधे घंटे के भीतर वापस आ गया. वापस आने पर वह रो रहा था और परेशान था, इसलिए हमने उससे पूछा कि क्या कुछ हुआ है. थोड़ी देर बाद उसने हमें बताया कि अजय भील, जो हमारी कॉलोनी का निवासी है, ने उसे रोका और जय श्री राम का नारा लगाने के लिए कहा. इसके बाद अजय ने मेरे बच्चे को जय श्री राम न कहने के लिए थप्पड़ मारा और जय श्री राम बोलने के बाद ही उसे जाने दिया".

लड़के के पिता ने आगे कहा कि उनका बच्चा इस घटना से डरा हुआ है और पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

  पुलिस ने दर्ज किया मामला 

खंडवा डीएसपी हेड क्वाटर अनिल चौहान ने जानकारी दी है कि "थाना पंधाना पुलिस को एक शिकायत मिली कि ट्यूशन जा रहे बच्चे को आरोपी अजय उर्फ राजू भील ने रास्ते मे रोक कर जय श्री राम के नारे लगवाए. इसपर थाना पंधाना पर धारा 295-A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) , 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाने के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. विवेचना के बाद उसमे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×