advertisement
मिस्टर बीस्ट के नाम से मशहूर जिमी डोनाल्डसन भारतीय म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज को पीछे छोड़कर सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर (Youtuber) बन गए हैं. मिस्टरबीस्ट के सोमवार (3 जून) सुबह तक 269 मिलियन (26 करोड़ 90 लाख) सब्सक्राइबर्स हाे चुके हैं. इस उपलब्धि को उन्होंने रविवार (2 जून) को एक्स पर शेयर किया और लिखा ‘6 साल बाद आखिरकार मैंने PewDiePie का बदला ले लिया है.’
मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 26 करोड़ 60 लाख सब्सक्राइबर्स होने के बाद उन्हें एलन मस्क से बधाई मिली है. मिस्टर बीस्ट के अचीवमेंट वाले ट्वीट के वायरल होने के बाद एलन मस्क की इस पर नजर पड़ी और उन्होंने इस अचीवमेंट पर बधाई देते हुए लिखा-बधाई हो! PewDiePie एक स्वीडिश यूट्यूबर हुआ करते थे जो कभी जिमी के साथी थे. एक वक्त था जब उन्होंने भी टी-सीरीज के मोस्ट सब्सक्राइब्ड चैनल होने का रिकॉर्ड तोड़ा था
मिस्टर बीस्ट का असली नाम है जेम्स स्टीफन डोनाल्डसन. उनका जन्म 7 मई 1998 को अमेरिका के नॉर्थ केरोलाइना के ग्रीन वेली में हुआ था. मिस्टर बीस्ट ने 13 वर्ष की उम्र में साल 2012 में यूट्यूब में अपना पहला वीडियो अपलोड किया था. शुरू में वह बेसिक टॉपिक्स पर यूट्यूब वीडियोज बनाते थे. मिस्टर बीस्ट को असल कामयाबी मिली साल 2017 में, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ, मिली जिसमें उन्होंने 1 से 1 लाख तक की गिनती का वीडियो डाला था. इसके बाद उन्होंने ऐसे ही कई चैलेंजेस के वीडियोज डाले और जल्द ही उनके सब्सक्राइबर मिलियन में पहुंच गए.
PewDiePie एक स्वीडिश यूट्यूबर हुआ करते थे जो कभी जिमी के साथी थे. एक वक्त था जब उन्होंने भी टी-सीरीज के मोस्ट सब्सक्राइब्ड चैनल होने का रिकॉर्ड तोड़ा था. फिर 2019 में टी-सीरीज ने यूट्यूब पर PewDiePie को पछाड़ दिया. इसके बाद 2020 में PewDiePie ने अपने यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया था. उस वक्त उनके पास 102 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)