ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, सांपों के जहर के तस्करी मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Elvish Yadav arrested by Noida Police: सांपों की तस्करी करने के मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने एल्विश गिरफ्तार किया है.

Published
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को रविवार, 17 मार्च को गिरफ्तार किया है. सांपों की तस्करी करने और रेव पार्टी में सप्लाई करने के मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने एल्विश गिरफ्तार किया है. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सबूत के आधार पर आरोपी एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के दैरान पर्याप्त सबूत पाये जाने पर मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं को जोड़ते हुए अदालत के सामने एल्विश को पेश किया गया है.

क्या था मामला?

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने पिछले साल नवंबर को बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत छह लोगों पर सांप की तस्करी से जुड़े मामले में एक FIR दर्ज की थी. जहां पुलिस ने एल्विश यादव को छोड़कर बाकी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

पीपल्स फॉर एनिमल (PFA) ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े गौरव गुप्ता ने इस मामले में नोएडा के थाना सेक्टर-49 में एल्विश यादव, राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

वहीं FIR दर्ज होने के बाद बिग बॉस के विनर एल्विश ने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही थी और इन सब आरोप को झूठा बताया था.

0

इन धाराओं में दर्ज है केस

एल्विश सहित अन्य लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा-9 (शिकार का प्रतिषेध), 39 (किसी भी जानवर को बंदी बनाने या शिकार या मारने पर), 48ए, 49, 50, 51 और 120बी धाराओं में FIR दर्ज है.

अक्सर विवादों में रहते हैं एल्विश

हाल ही में पिछले दिनों एल्विश यादव विवादों में घिर गए थे. जहां एक यूट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) ने उनपर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. और इस मामले में एल्विश और अन्य के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था.

मैक्सटर्न और एल्विश के बीच हुई कहासुनी और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×